________________
86 : श्रमण, वर्ष 63, अंक 1 / जनवरी-मार्च 2012 2012 को संस्थान के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह ने 'जैन परम्परा और वनस्पति संरक्षण' विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया।
विशिष्ट व्यक्तियों का आगमन प्रो. निर्माल्य नारायण चक्रवर्ती दिनांक 21 मार्च, 2012 को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के मेम्बर सेक्रेटरी प्रो. निर्माल्य नारायण चक्रवर्ती का विद्यापीठ के प्रांगण में आगमन हुआ।
संस्थान की तरफ से उनका स्वागत डॉ. अशोक कुमार सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर तथा श्री राजेश कुमार चौबे, प्रशासक ने किया। प्रो. चक्रवर्ती ने पुस्तकालय, शोध-गतिविधियों एवं प्रकाशन का अवलोकन कर इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने संस्थान के अकादमिक सदस्यों के साथ एक बैठक की एवं भविष्य में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् की ओर से विद्यापीठ को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।
***