Book Title: Shrutsagar 2020 01 Volume 06 Issue 08
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 30
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir 30 श्रुतसागर जनवरी-२०२० (छ) कुतरने वाले जीव-चूहे कुतरने वाले जन्तु पाण्डुलिपियों के बहुत बड़े शत्रु हैं। चूहे सभी प्रकार की पाण्डुलिपियों, पुस्तकों, चित्रों, कपड़ों व अन्य कार्बनिक पदार्थों के लिए सबसे बड़े शत्रु हैं। (ज) कागज पर भूरे रंग के धब्बे कागज पर भूरे रंग के धब्बों का पड़ना सामान्य बात है। संरक्षण साहित्य में इस प्रक्रिया को ‘फॉक्सिंग' कहते हैं। यह सामान्य धारणा है कि फॉक्सिंग धब्बे फफूंद के द्वारा उत्पन्न कार्बनिक अम्लों के प्रभाव से व कागज में उपस्थित लौह अशुद्धियों की रासायनिक सक्रियता के कारण होते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि इन धब्बों के लिए अधिक मात्रा में नमी उपस्थित हो । कागज पर फॉक्सिंग धब्बों की असर उसमें उपस्थित अशुद्धियों की मात्रा पर निर्भर करती है। यह भी देखा गया है कि प्राचीन काल के अर्थात् १४वीं व १५वीं शताब्दी के कागज जिनमें लगभग शुद्ध सेल्यूलोज था, १८वी व १९वीं शताब्दी के कागजों से कम प्रभावित हुए। क्रमशः (अनुसंधान पृ. ३२ से) हरण नामक प्रकारवाली “प्रभावती हरण” कृति का संपादन किया गया है तथा ७. सद्धर्म प्ररूपक देव, जिननिर्दिष्ट धर्म परंपरा को पहुँचाने वाले गुरु तथा अहिंसाप्रधान कल्याणकारी धर्म इन तीन तत्त्वों पर श्रद्धा स्वरूप सम्यक्त्व दर्शाने वाली “सम्यक्त्व कुलक” कृति का अंत में संपादन किया गया है। इन ऐतिहासिक कृतियों में भिन्नभिन्न कर्ताओं द्वारा दान, धर्म, शील एवं सम्यक्त्व आदि विषयों को प्रभावक कथाओं तथा चरित्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इन सातों कृतियों के पूर्व में भूमिकारूप कथासार, कृति, कर्ता एवं हस्तप्रत परिचय आदि बहुत ही सुंदर रूप से दिया गया है। जो वाचकों के लिए रसप्रद है। ___पुस्तक की छपाई बहुत सुंदर ढंग से की गई है। आवरण भी शीर्षक के अनुरूप बहुत ही आकर्षक बनाया गया है। श्रीसंघ, विद्वद्वर्ग व जिज्ञासुओं को इस उत्तम प्रकाशन का लाभ मिले। भविष्य में भी जिनशासन की उन्नति एवं उपयोगी ग्रन्थों के प्रकाशन में हमारा किंचित् योगदान प्राप्त होता रहे, ऐसी जिनेश्वर भगवंतों के चरणों में प्रार्थना करते हैं। For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 28 29 30 31 32 33 34 35 36