________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
34
श्रुतसागर
जनवरी-२०२० रक्षा का सुन्दर कार्य कर रहे हैं। उपरान्त श्री निमिषभाई लम्बे समय से जीवदया के क्षेत्र में कानूनी तरीके से बड़ा ही प्रभावी कार्य कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान इन दोनों एडवोकेट संघसेवकों के कार्य का परिचय पाकर अनेक श्रद्धालुओं के हृदय में प्रेरणादीप प्रगट हुए। पूज्य राष्ट्रसन्तश्री ने भी इनके कार्यों एवं उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर शेठ आणंदजी कल्याणजी पेढी के ट्रस्टी श्री श्रीपालभाई शाह व पेढी के वकील श्री अशोक जैन तथा शळजयतीर्थ की सुरक्षा से जुड़े हुए अनेक वकील विशेष रूप से उपस्थित रहे और पूज्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
* . *
राष्ट्रसन्त पूज्यश्री का आगामी कार्यक्रम
दि. ०१-०२-२०२० शनिवार
| दि. ०२-०२-२०२० रविवार
दि. ०३-०२-२०२० सोमवार से ७-२-२०२० शुक्रवार दि. १०-०२-२०२० सोमवार से १५-२-२०२० शनिवार
| डांगरवा श्रीसंघ में भव्य प्रवेश, प्रवचन
व स्वामिवात्सल्य | जोरणंग श्रीसंघ में चैत्य परिपाटी के साथ भव्य प्रवेश / प्रवचन / पूजन व स्वामिवात्सल्य | कैयल श्रीसंघ में शताब्दीपर्व के उपलक्ष | में पंचदिवससीय ध्वजारोहण महोत्सव पारसमणि श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव. (स्थल- पारसमणी सोसायटी, रन्नापार्क, घटलोडिया, अहमदाबाद) श्री सीमन्धरस्वामी तीर्थ महेसाणा व अमीकुंज श्रीसंघ में प्रतिष्ठा महोत्सव.
दि. २०-०२-२०२० गुरुवार से २६-२-२०२० बुधवार
For Private and Personal Use Only