Book Title: Shrutsagar 2020 01 Volume 06 Issue 08
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir SHRUTSAGAR 33 January-2020 समाचारसार जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्रसन्त श्रद्धेय गुरुदेव पूज्य आचार्य श्रीमद् पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा का सेटेलाईट-तुलसी जैनसंघ में पावन पदार्पण पूज्य आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराजा व पूज्य आचार्यदेव श्री अजयसागरसूरिजी म. सा. आदि श्रमण-श्रमणी भगवन्त दि.०३-०१-२०२० को प्रातः ९:३० बजे सकल श्रीसंघ के हितचिन्तक परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्यदेव श्री मनोहरकीर्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. को वन्दनार्थ आयोजननगर, वासणा पधारे थे। वहाँ पर दोनों पूज्यवों ने शासन व तीर्थों के अनेक कार्यों के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। वहाँ से प्रातः ११:३० बजे तुलसी श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैनसंघ में बैण्ड-बाजे के साथ राष्ट्रसन्त पूज्यश्री का भव्य प्रवेश हुआ। श्रीसंघ के उपाश्रय में मांगलिक एवं हृदयस्पर्शी प्रवचन सुनकर उपस्थित श्रद्धालु मन्त्रमुग्ध हो गए तथा श्रीसंघ के द्वारा पूज्यश्री का गुरुपूजन किया गया व आगामी चातुर्मास हेतु श्रीसंघ के द्वारा विनंती भी की गई। दि. ०४-०१-२०२० प्रातः ७:२० बजे पूज्य राष्ट्रसन्तश्री ने तुलसी जैनसंघ से विहार कर सुश्रावक श्री चन्द्रकान्तभाई वाडीलाल संघवी परिवार के गृहांगण में पधारे। वहाँ पूज्यश्री का पावन पगलिया व मंगल प्रवचन हुआ तथा उपस्थित जनसमुदाय को पूज्यश्री ने अपने आशीर्वाद प्रदान किए। तत्पश्चात् संघवी परिवार द्वारा गुरुपूजन व संघपूजन किया गया। इस अवसर पर संघवी परिवार के मुमुक्षुरत्न का सम्मान भी किया गया। इस उपलक्ष में पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं की साधर्मिक भक्ति (नवकारशी) रखी गई थी। प्रातः ११:३०बजे वहाँ से विहार करके सोमेश्वर जैन उपाश्रय के समीप एडवोकेट श्री निमीषभाई कापडिया के गृहांगण में पधारे । वहाँ उपस्थित परिवार व श्रद्धालुओं ने पूज्यश्री द्वारा हितशिक्षा का लाभ प्राप्त किया। संघवी परिवार के एडवोकेट श्री नीरवभाई संघवी एवं कापडिया परिवार के एडवोकेट श्री निमिषभाई अपने अन्य सहयोगियों के साथ श्री शतुंजय गिरिराज की For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36