Book Title: Shraman ka Sthal Jal Vyom Vihar
Author(s): Kanhaiyalal Maharaj
Publisher: Z_Umravkunvarji_Diksha_Swarna_Jayanti_Smruti_Granth_012035.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ Jain Education International चतुर्थखण्ड / १५२ ३. जहाँ श्रमण वर्षावास रह रहे हैं वहाँ प्राकर यदि कोई उनसे प्रार्थना करे कि जिस भाई ने आपके सन्निध्य में रहकर ज्ञानार्जन किया है वह भाई अभी इसी चातुर्मास में प्रव्रज्या लेना चाहता है किन्तु उसके स्वजन- परिजनों की हार्दिक अभिलाषा अपने गांव में ही प्रव्रज्याप्रदान का प्रायोजन करने की है-प्रतः आप विहार करके वहाँ पधारें। वह ग्रापका ही अन्तेवासी रहकर संयमसाधना करने के लिए कृतसंकल्प है, इस प्रकार प्रव्रज्या प्रदान का प्रसंगउपस्थित होने पर भ्रमण वर्षावास में भी विहार करके वहाँ जा सकते हैं । इस अपवाद विधान के मूल में संयम साधना में सहयोग करने की भावना " निहित है । जो संयमी जीवन जीकर अनेकानेक आत्मानों को सन्मार्गगमन की प्रेरणा प्रदान करने का संकल्प रखता है उसे सहयोग करना भी एक सर्वोत्तम कर्तव्य है । ४. जहाँ श्रमण वर्षावास रह रहे हों वहां बाढ़ आने की सम्भावना हो या बाढ़ प्रा जाए तो सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के प्राप्त साधनों से वर्षावास में भी अन्यत्र जा सकते हैं । जहाँ बाढ़ प्राती है वहाँ का सारा जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। अतः वहाँ के निवासी प्राय: सुरक्षित स्थान पर वसने के लिए चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में श्रमणों का अन्यत्र चला जाना ही उपयुक्त माना गया है । इस अपवाद विधान के मूल में - "आत्मानं सततं रक्षेत्" का संकल्प सन्निहित है । ५. जहाँ श्रमण वर्षावास रह रहे हों वहाँ या उस प्रान्त तथा राष्ट्र पर अनार्यो का आक्रमण होने की सम्भावना हो या श्राक्रमण प्रारम्भ हो गया हो तो वे वर्षावास में भी अन्यत्र जा सकते हैं । इस अपवादविधान के मूल में." अशान्त क्षेत्र से दूर रहने का विधान चरितार्थ हो रहा है।" परीषह और उपसर्ग सहने की सीमा इन अपवादविधानों से यह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि जहाँ तक समाधिभाव रहे वहीं तक परीषह और उपसर्ग सहना संगत माना जा सकता है । परीषह या उपसर्ग सहते हुए यदि श्रसमाधि भाव श्रा जाय तो उस परीषह - उपसर्ग को सहने का कोई मौचित्य नहीं है क्योंकि उत्तम संहनन वालों में जितनी सहिष्णुता होती है उतनी सामान्य संहनन वालों में प्रायः नहीं देखी जाती है। बागमों में परीषह उपसर्ग सहने के जितने वर्णन उपलब्ध है वे प्रायः उसी भव से मुक्त होनेवालों के ही हैं । वे सभी वज्रऋषभनाराचसंहनन वाले ही थे । अतः सामान्य संहननवालों से उनके अनुकरण का प्राग्रह करना विवेकपूर्ण कैसे कहा जाय ? वर्षावास में विहार कर सकने का विधान करनेवाले ये पांच अपवाद श्रोर भी हैं १. संकिलेसकरं ठाणं, दूरम्रो परिवज्जए । दश. श्र. ५, उ. १, गा. १६ । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11