Book Title: Shraman Bhagvana Mahavira
Author(s): Kalyanvijay Gani
Publisher: Shardaben Chimanbhai Educational Research Centre

View full book text
Previous | Next

Page 446
________________ विहारस्थल-नाम-कोष ३८९ थी तथापि मिथिला भी एक समृद्ध नगरी थी । तत्कालीन मिथिला के राजा का नाम जैन ग्रंथों में जनक लिखा है, अतः अनुमान होता है कि जनकवंशीय किसी क्षत्रिय का मिथिला पर तब तक स्वामित्व बना रहा होगा । भगवान् महावीर के चातुर्मास्य के केन्द्रों में मिथिला की गणना थी । यहाँ आपने छ: चातुर्मास्य बिताये थे । सीतामढ़ी के पास मुहिला नामक स्थान ही प्राचीन मिथिला का अपभ्रंश है । वैशाली से मिथिला उत्तरपूर्व में अड़तालीस मील पर अवस्थित थी । कई विद्वान् सीतामढ़ी को ही मिथिला कहते हैं और कई जनकपुर को प्राचीन मिथिला मानते हैं । मिथिला के नाम से प्राचीन जैन-श्रमणों की एक शाखा भी प्रसिद्ध हुई थी, जो "मैथिलीया" कहलाती थी । मिढिया यह गाँव अंग जनपद में चम्पा से मध्यमा पावा जाते हुए मार्ग में पड़ता था। भगवान् महावीर को चमरेन्द्र नामक असुरेन्द्र ने यहाँ पर वन्दन किया था । मृगग्राम (मियगाम)-इसके बाहर चन्दनपादप नाम का उद्यान था जहाँ सुधर्म यक्ष का मंदिर था । मृगग्राम का तत्कालीन राजा विजयक्षत्रिय और रानी मृगादेवी थी । यहाँ पर भगवान् ने मृगापुत्र के पूर्व के पापों का वर्णन किया था । मियगाम उत्तर भारतवर्ष में कहीं था । निश्चित स्थान बताना अशक्य है । मृगवन-यह उद्यान वीतभयपट्टन के समीप था । यहाँ पर महावीर ने वहाँ के राजा उदायन को प्रव्रज्या दी थी । मत्तिकावती-दशार्ण देश की प्राचीन राजधानी मृत्तिकावती बहत ही प्राचीन स्थान है । इसके बाहर पहाड़ी टेकरी पर 'गजाग्रपद' नामक प्राचीन जैन तीर्थ था, जिसका उल्लेख प्राचीन जैन साहित्य में मिलता है । भगवान् महावीर अनेक बार यहाँ पधारे थे और यहाँ के राजा दशार्णभद्र को अपना Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465