________________
१८२
सम्यक्चारित- चिन्तामणिः
७. कच्छपरिङ्गित - कछुवेके समान कटिभाग से सरक कर वन्दना करना कच्छपरिङ्गित दोष हैं ।
८.
मत्स्योद्वर्त -- मत्स्य के समान कटिभाग को ऊपर उठाकर वन्दना करना मत्स्योद्वर्त दोष है ।
९. मनोदुष्ट - मन से आचार्य आदि के प्रति द्वेष रखते हुए वन्दना करना मनोदुष्ट दोष है ।
१० वेदिकाबद्ध - दोनो घुटनो को हाथो से बांधकर वेदिका की आकृति मे वन्दना करना वेदिकाबद्ध दोष है ।
११ भय - भय से घबड़ाकर वन्दना करना भय दोष है ।
१२ बित्व - गुरु आदिसे डरते हुए अथवा परमार्थं ज्ञान से शून्य अज्ञानी होते हुए वन्दना करना बिभ्यत्व दोष है |
१३ ऋद्धि गौरव - वन्दना करने से यह चतुविध सघ मेरा भक्त हो जायगा, इस अभिप्राय से वन्दना करना ऋद्धिगौरव है ।
१४ गौरव - आसन आदि के द्वारा अपनी प्रभुता प्रकट करते हुए वन्दना करना गौरव दोष है ।
१५. स्तेलित दोष -- मैंने वन्दना की है, यह कोई जान न ले, इसलिये चोर के समान छिपकर वन्दना करना स्तनित दोष है ।
१६. प्रतिनीत - गुरु आदि के प्रतिकूल होकर वन्दना करना प्रतिनोत दोष है ।
१७. प्रदुष्ट - अन्य साधुओ से द्वेषभाव- कलह आदिकर उनसे क्षमाभाव कराये बिना वन्दना करना प्रदुष्ट दोष है |
१८. तजित - आचार्य आदिके द्वारा तर्जित होता हुआ वन्दना करना तर्जित दोष है, अर्थात् नियमानुकूल प्रवृत्ति न करने पर आचार्य कहते हैं कि 'यदि तुम विधिवत् कार्य न करोगे तो संघ से पृथक् कर देगे' आचार्य की इस तर्जना से भयभीत हो वन्दना करना तजित दोष
है |
१९. शब्द - मौन छोड, शब्द करते हुए वन्दना करना शब्द दोष है ।
२० होलित - वचन से आचार्य का तिरस्कार कर पद्धतिवश बन्दना करना होलित दोष है ।