________________
आगम और आगमेतर स्रोत २६
भावना का तात्पर्य
पासनाहचरिअं पृ० ४६०
• भाविज्जइ वासिज्जइ, जीए जीवो विसुद्धचेट्टाए । सा भावण त्ति वुच्चइ. || जिस विषय का अनुचिन्तन बार-बार किया जाता है या जिस प्रवृत्ति का वार-वार अभ्यास किया जाता है, उससे मन प्रभावित हो जाता है, इसलिए उस चिन्तन या अभ्यास को भावना कहा जाता है ।
भावना
पणवीस भावणाहि उद्देसेसु दसाइण ।
·
जे भिक्खू जयई निच्च से न अच्छइ मंडले । । उत्तरज्झयणाणि ३१ ।१७ जो भिक्खू पच्चीस भावनाओं और दशाश्रुतस्कंध, व्यवहार और वृहत्कल्प के छब्बीस उद्देशो मे सदा यत्न करता है वह ससार मे नही रहता ।
धर्म्य ध्यान की चार अनुप्रेक्षाएं
• धम्मस्स ण झाणस्स चत्तारि अणुप्पेहाओ पण्णत्ताओ, त जहागाणुप्पेहा, अणिञ्चाणुप्पेहा, असरणाणुप्पेहा, ससाराणुप्पेहा,
ठाणं ४ । ६८ धर्म्य ध्यान की चार अनुप्रेक्षाएं है अर्थात् धर्म्यध्यान के पश्चात् चार अनुप्रेक्षाओं का अभ्यास किया जाता है—–एकत्व, अनित्य, अशरण एव ससार अनुप्रेक्षा ।
शुक्ल ध्यान की चार अनुप्रेक्षाएं
• सुक्कस्स ण झाणस्स चत्तारि अणुप्पेहाओ पण्णत्ताओ, तं जहाअणतवत्तियाणुप्पेहा, विपरिणामाणुप्पेहा, असुभाणुप्पेहा, अवायाणुप्पेहा ।
ठाण ४ । ७२
शुक्ल ध्यान की चार अनुप्रेक्षाए है- अनन्तवृत्तितानुप्रेक्षा, विपरिणाम अनुप्रेक्षा, अशुभ अनुप्रेक्षा, अपाय अनुप्रेक्षा ।