________________
महाराजा सम्प्रति के शिलालेख
सेंडू कोट्स चन्द्रगुप्त नहीं, क्योंकि वह डू कोट्स का पुरोगामी है। ___(२) एक ओर यह लिखा गया है कि२९ ई० पू० ३०४-५ में सेल्युकस ने अपनी पुत्री को सेंड कोट्स के साथ व्याह दिया
और दूसरी ओर यह बतलाया गया है कि सेंडू कोट्स स्वयं ई० पू० ३३० में गद्दी पर थैठा था। सारांश, सेंड कोट्स का विवाह अपने शासन के ३३०-३०४ वें वर्ष सेल्युकस की पुत्री के साथ हुआ था। ऐसी दशा में यदि सेंड़े कोट्स चन्द्रगुप्त ही हो तो उस चन्द्रगुप्त का विवाह अपने शासन के २६ में वर्ष हुआ कहा जायगा, किन्तु चन्द्रगुप्त का तो राज्य ही सब लोगों के मतानुसार २४ वर्ष का माना जाता है। तब क्या उसने अपनी मृत्यु के बाद उस कुमारी से विवाह किया होगा ? सारांश, सेंडू कोट्स किसी प्रकार भी चन्द्रगुप्त नहीं हो सकता।
(३) पाली भाषा के प्रसिद्ध जानकार प्रो० कॅर्न लिखते हैं कि3 ° सम्राट अशोक ने-नह स्वयं किस मत का अनुयायी था,
(२६) Prof. Hultzsch कृत अशोक पुस्तक प्रथम पृ० XXXV; Seleucus gave his daughter to Sendrocattus in B. C. 304 and this Sendrocattus came to the throne in. B. C. 330 (i.e, Marriage took place in the 26th year of his reign).
(३०) रा० ए० सो० १८८७ पृ० १८७ At fitting time and place, Asoka makes mention in a most becoming manner of the doctrine he had embraced but nothing of the Buddhist spirit can be discovered in his State policy.