Book Title: Naishkarmya Siddhi
Author(s): Prevallabh Tripathi, Krushnapant Shastri
Publisher: Achyut Granthmala Karyalaya

View full book text
Previous | Next

Page 188
________________ १६२ नैष्कर्म्यसिद्धिः एतावदिहोक्तम्-नेहाऽऽत्मविन्मदन्योऽस्ति न मत्तोऽज्ञोऽस्ति कश्चन । इत्यजानन् विजानाति यः स ब्रह्मविदुत्तमः ।। ५३ ।। [ साङ्ख्यवादियोंके समान नानात्मवादकी शङ्का को निवृत्त करनेके लिए फिर भी उक्त अर्थका संग्रह करके उसे दिखाते हैं - ] इस प्रकरण में यह कहा गया है कि-से अन्य कोई ब्रह्मवेत्ता नहीं है और मुझसे अतिरिक्त अज्ञ भी कोई नहीं है अर्थात् ज्ञान और अज्ञानका आश्रय मैं ही हूँ । इस प्रकारसे द्वितीय श्रात्माको वृत्तिज्ञानसे विषय न करते हुए — केवल स्वरूप चैतन्यके द्वारा स्वप्रकाश रूपसे जो जानता है, वह पुरुष ब्रह्मज्ञानियों में श्रेष्ठ है ॥ ५३ ॥ १ एवमात्मानं ज्ञात्वा किं प्रवर्तितव्यमुत निवर्तितव्यमाहोस्विन्मुक्त प्रग्रहतेति ? उच्यते ज्ञेयाऽभिन्नमिदं यस्माद् ज्ञेयवस्त्वनुसार्यतः । न प्रवृत्ति निवृत्ति वा कटाक्षेणाऽपि वीक्षते ॥ ५४ ॥ इस प्रकार तत्वविचारको समाप्त करके तत्त्ववेत्ताकी ( ब्रह्मवेत्ताकी ) चर्याका निरूपण करते हुए विकल्प करते हैं कि "ज्ञानोत्तर काल में ब्रह्मज्ञानीको वर्णाश्रम धर्मों में प्रवृत्त होना चाहिये ? या उनसे निवृत्ति ही उचित है ? अथवा उसको स्वच्छन्द वर्ताव करना चाहिए ?" इसका उत्तर देते हैं घूँकि यह ज्ञान ज्ञेय वस्तु, जो अद्वितीय चैतन्य है, से अभिन्न है । अतएव उसी अनुकरण करता है और चैतन्य प्रवृत्ति एवं निवृत्तिसे शून्य है । इस कारण ब्रह्मवेत्ता उसी रूपसे स्थित होता है। प्रवृत्ति और निवृत्ति, किसीको कटाक्ष से भी नहीं देखता ॥ ५४ ॥ कुत एतज्ज्ञेयाऽभिन्नमिति ? यतः - प्रागात्मवोधाद् बोधोऽयं बाह्यवस्तूपसर्जनः प्रध्वस्ताऽखिलसंसार आत्मैकालम्बनः श्रुतेः ॥ ५५ ॥ । 3 १ - न मत्तोऽन्योऽस्ति, पाठ भी है। २ - बाह्य वस्तू पसर्जनम्, पाठ भी है । . ३ - श्रात्मैकालम्बनं श्रुतेः, ऐसा पाठ भी है। २ शङ्का - ज्ञान ज्ञेयभूत चैतन्यसे अभिन्न है, इसमें क्या कारण है ? समाधान - चूँकि आत्मज्ञान होनेके पूर्व यह ज्ञान बाह्य वस्तुको विषय करता था, इसलिए भेद था । जब कि श्रुतिके द्वारा तत्त्वज्ञानका उदय होकर

Loading...

Page Navigation
1 ... 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205