________________
( १२२ ) और यदि ऐसा न वन पावे तो हरदम काममें आनेवाली जगहोंका तो कचरा रोज निकाल हो देना चाहिये और दूसरी २ जगहों को अठवाड़िये तो अवश्य ही साफ करना चाहिए और गर्भगृहके आगे कोई उतरे हुए फूल पड़े हो उनको उठा लेना चाहिए। ___ (ग) बादाम मिश्री आदि चीजोंपर कीड़ो
आदि जन्तु नहीं चढ़ इसलिए उनको किसी ढकनवाले डब्बे वा लकड़ी को पेटीमें रखना चाहिए । कार्यवाहकोंको उचित है कि वे पहिले ही से ऐसा प्रवन्ध कर रखें।
(घ) पूजा की बची हुई केशर तथा जल वासा नहीं रखना चाहिए इसलिए इनको हर रोज निकाल देना चाहिए। ... (ङ) लालटेन, दीपक आरती मंगलदीप, ढक्कन, रकैबी, बाटको और खाली पात्रोंको हर रोज मांजकर योग्य स्थानमें रखनेका विशेष खयाल रखना चाहिये।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org