Book Title: Jainendra Kahani 07 Author(s): Purvodaya Prakashan Publisher: Purvodaya Prakashan View full book textPage 7
________________ जैनेन्द्र की कहानियाँ [सातवाँ भाग] रामदास चुप रहता है। कैलाश फाइल देखने लगते हैं। कुछ देर में नायर का प्रवेश । वह कुछ झिझक रहा है । कैलाश-(देखकर) आयो । कहो। नायर-मिस सिक्लेअर पाप से कब मिलें ? कैलाश-लिली न ? आज से उन्हें लीला कहो। इन कागजों से निबट तब भेजना। उनकी व्यवस्था तो सब ठीक है ? नायर-सब ठीक है। कैलाश-पाश्रम का खाना उन्हें अनुकूल होता है ? देखो, मेहमान के लिए हमें अपने नियमों का आग्रह नहीं हो सकता। तुम उनसे मिलते रहते हो न? नायर-जी हाँ। कैलाश-क्या ख्याल है। यहाँ रहेंगी ? नायर-अभी तो आप से मिलने को उत्सुक हैं । कैलाश-(सामने घड़ी देखते हुए) कला का क्या हाल है ? नायर-वैसा ही है। टेम्परेचर हो पाता है। उन्हें काम से नहीं रोका जा सकता है। हर घड़ी कुछ-न-कुछ करते रहने का आग्रह करती हैं। उन्हें आप कहीं सेनेटोरियम जाने को लाचार करें तो ठीक हो। हमारी किसी को तो सुनती नहीं। कैलाश-पगली है ! अच्छा, तो अब मुझे छोड़ो। नायर-मिस सिक्लेअर को आप अभी समय दे सकते तो... कैलाश-वह अधीर हैं ? नायर-जी, कुछ व्यग्र हैं। रुष्ट मालूम होती हैं कि मैं अमरीका से चलकर आई और पाँच रोज से बैठी हूँ, फिर भी आप से मिलन न हुआ। ___ कैलाश-अच्छा तो अभी भेजो। (नायर को वहीं खड़े देख कर) क्यों, कुछ और ?Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 217