Book Title: Jain Dharm Ki Kahaniya Part 04
Author(s): Haribhai Songadh, Swarnalata Jain, Rameshchandra Jain
Publisher: Akhil Bharatiya Jain Yuva Federation

View full book text
Previous | Next

Page 73
________________ जैनधर्म की कहानियाँ भाग-४ -४/७१ लक्ष्मण के स्वर्गवास के बाद जब रामचन्द्रजी ने यह बात सुनी तो शीघ्र ही वहाँ आये और लक्ष्मण की मृतदेह को देखकर 'यह तो जीवित है' - ऐसा मानकर उससे बातचीत करने लगे.... स्नेहीजनों ने लक्ष्मण की देह के अग्नि संस्कार के लिए उन्हें बहुत समझाया; परन्तु रामचन्द्रजी ने किसी की बात नहीं सुनी और लक्ष्मण के मृतक शरीर को कन्धे पर लटकाकर घूमने लगे.... T 9008 परामर वे उस मृतदेह के साथ खिलाने, पिलाने, नहलाने, सुलाने और बुलवाने आदि की अनेक चेष्टायें करते । यद्यपि रामचन्द्रजी को आत्मा का ज्ञान था, परन्तु अस्थिरता और मोह ( चारित्र मोह) के कारण ही ये सभी चेष्टायें होती थी, इस प्रकार चेष्टायें करते-करते दिन-पर-दिन बीतने लगे ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84