Book Title: Hindi Jain Bhakti Kavya aur Kavi
Author(s): Premsagar Jain, Kaka Kalelkar
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ हिन्दी जैन भक्ति काव्य और कवि अपभ्रंशमे स्वयम्भूके 'रिट्ठणे मिचरिउ' को विशेष ख्याति है । उसके अन्तः और बाह्य दोनों पक्ष समान रूपसे सुन्दर है जैसे गुलाबोंकी सुगन्ध और सुषमा ही हो । स्वयम्भूकी काव्यक्षमताको महापण्डित राहुल सांकृत्यायनने परखा और मापा था । पुष्पदन्तके महापुराणमे भी कृष्ण और नेमीश्वरकी कथा निबद्ध है । आगे अनेक कवि उनसे प्रभावित से मालूम पड़ते है । अपभ्रंशके महाकवि धवलका हरिवंशपुराण ( ११वीं शताब्दी ) में भी इस विषयका महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ है । इसमें १२२ सन्धियाँ व १८ सहस्र पद्य है । हेमचन्द्रके 'त्रिशष्टि शलाका पुरुषचरित' मे कृष्णचरितका वर्णन है। हेमचन्द्राचार्यके इस ग्रन्थकी विशेष प्रतिष्ठा हुई । किन्तु यह स्वीकार करना होगा कि उनके सभी काव्य-ग्रन्थोंमें हृदयकी धड़कनें विद्वत्ताके साये में सिमटी पड़ी है । एक प्रखर वैयाकरण और दार्शनिक थे । उनकी यह प्रवृत्ति काव्य-ग्रन्थोमे भी घुले-मिले बिना रह न सको । अतः राम और कृष्णकथाके वे स्थल जो मार्मिक थे, वहाँ उपलब्ध नहीं होते । १० संस्कृत ग्रन्थोंमें आचार्य जिनसेनका 'हरिवंशपुराण' और गुणभद्रका 'उत्तरपुराण' प्रथम कृतियाँ है, जिनमें कृष्ण-कथा आद्योपान्त उपलब्ध होती है | महाकवि धनंजयका संस्कृत 'द्विसन्धान महाकाव्य' साहित्यकी एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है । इसे 'राघव पाण्डवीय महाकाव्य' भी कहते है । इसके प्रत्येक पद्यके दो अर्थ निकलते है : एक अर्थ रामकथाके पक्षमे और दूसरा कृष्ण कथाके । ध्वन्यालोक - के कर्ता आनन्दवर्धनने धनंजयको भूरि-भूरि प्रशंसा की है, "द्विसंधाने निपुणतां स तां चक्रे धनंजयः । यथाजात फलं तस्य सतां चक्रे धनंजयः ॥ एक पुरानी कृति है : 'चउपन्न महापुरिसचरित' । यह प्राकृत भाषामें लिखा महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ है । इसके रचयिता शीलाचार्य बहुत बड़े विद्वान् और कवि थे । उनका काल ईसवी सन् ८०८ माना जाता है । इसमे कृष्णचरित निबद्ध है । प्राकृतमें रचे गये आगम ग्रन्थ और अंगोंमे भी कृष्ण कथा मिलती है । 'उत्तराध्ययन', 'कल्पसूत्र', 'दसवैकालिक' और 'प्रश्नव्याकरण' मे कृष्ण और नेमीश्वरसम्बन्धी कथाएँ बिखरी पड़ी है । प्रद्युम्नचरित्रोंमें भी कृष्णका उल्लेख है । प्रद्युम्न कृष्णके पुत्र थे । और कामदेव माने जाते थे । उन्हें लेकर हिन्दीमें अनेक काव्योंकी रचना हुई । उनमे सघारूका 'प्रद्युम्नचरित्र' ( १४११ ) प्रसिद्ध है । यह एक सरस कृति है, प्रबन्धकाव्यके सभी गुण मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त कमलकेशरकी ' प्रद्युम्नचौपई ' ( सं० १६२६ ), ब्रह्मरायमल्लका 'प्रद्युम्नरासो' ( १६२८ ), ब्रह्मज्ञानसागरका

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 ... 531