________________
0
प्रधान मंत्री दक्षिणांक, व्यर्थ रक्तपात क्यों हो? दोनो भाई द्वन्द्व -) युद्ध कर लें.
हां कलकंठ, यही निश्चित तो "होना है कि दोनो में श्रेष्ठ कौन है, दृष्टि, जल और मल्ल युद्ध से निर्णय हो जायेगा
'हमने सर्वसम्मत निर्णय लिया है कि आप दोनो भाइयों में धर्म युद्ध हो
पूछिये, भरते को यह स्वीकार है ?
मैं इसे सहर्ष स्वीकार करता हूँ,
मैं रणक्षेत्र का अनुभवी हूं और फिर चक्ररत्न मेरे पास है, मैं बाहुब परास्त कर दूंगा.