Book Title: Bhagwati Sutra Ka Darshanik Parishilan
Author(s): Tara Daga
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 329
________________ 1. 2. खण्ड 'ग'- सहायक ग्रन्थ सूची (आधुनिक) आचार्य तुलसी, जैन सिद्धान्त दीपिका, अणुव्रत समिति, जयपुर कोठारी, सुभाष, उपासकदशांग और उसका श्रावकाचार, आगम अहिंसा समता एवं प्राकृत संस्थान, उदयपुर, सन् 1988 खींचा, पारसमणि, जैन आगमों का दार्शनिक एवं सांस्कृतिक विवेचन, जन मंगल संस्थान, आर-61, ओटीएस, उदयपुर चटर्जी एवं दत्ता, भारतीय दर्शन - पुस्तक भण्डार, पटना। जैन, नरेन्द्र, करुणा का झरना, (वर्तमान युग में जैन दर्शन), प्राकृत भारती अकादमी, जयपुर जैन, जगदीशचन्द्र, आगम साहित्य में भारतीय समाज, चौखम्बा, विद्याभवन, वाराणसी, सन् 1965 जैन, जगदीशचन्द्र, प्राकृत साहित्य का इतिहास, चौखम्बा, विद्याभवन, वाराणसी, सन् 1965 जैन, प्रेमसुमन, जैन धर्म और जीवन मूल्य, संघी प्रकाशन जयपुर, 1990 जैन, प्रेमसुमन, कुवलयमाला का सांस्कृतिक अध्ययन, प्राकृत जैन शास्त्र एवं अहिंसा शोध संस्थान, वैशाली, वि.सं. 1975 जैन, महेन्द्र कुमार, जैन दर्शन, श्री गणेशप्रसाद वर्णी जैन ग्रन्थमाला, वाराणसी, सन् 1974 जैन, रमेशचन्द्र, अनेकान्त एवं स्याद्वादविमर्श, आचार्य ज्ञानसागर वागर्थ विमर्श केन्द्र, ब्यावर, सन् 1996 जैन, लालचन्द, जैन दर्शन में आत्म विचार, पार्श्वनाथ विद्याश्रम शोध संस्थान, वाराणसी, सन् 1984 जैन, सागरमल, जैन विद्या के विविध आयाम, पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी जैन, सागरमल, जैन, बौद्ध और गीता का समाज दर्शन, प्राकृत भारती अकादमी जैन, सुदर्शन लाल, उत्तराध्ययनसूत्र एक परिशीलन, सोहनलाल जैन धर्म प्रचारक समिति, गुरुबाजार, अमृतसर, वि.स. 2037 10. 13. 15. सन्दर्भ ग्रन्थ 303

Loading...

Page Navigation
1 ... 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340