Book Title: Bhagavati Aradhana
Author(s): Shivarya Acharya
Publisher: Jain Sanskruti Samrakshak Sangh Solapur

View full book text
Previous | Next

Page 971
________________ भगवती आराधना नामेंद्रियसुखानां दोषोऽभिहितः । दुःखपूर्वाणि न हि क्षुधादिदुःखमंतरेण अशनादिकं प्रीति जनयति । न चास्ति रागमनपाकृत्य सुखं नाम किंचित् ॥ २१४६|| इन्द्रियसुख स्वरूपमभिधाय अनिद्रियसुखं व्यावर्णयति ९०४ अणुवमममेयमक्खयममलमजरमरुजमभयमभवं च । एयंतियमच्चंति यमव्वाबाधं सुहमजेयं ॥ २१४७॥ 'अणुपमममेयं' तत्समानस्य तदधिकस्याभावात् सुखस्य तदनुपमं छद्यस्थज्ञानैर्मातुमशक्यत्वादमेयं, प्रतिपक्षभूतस्य दुःखस्याभावादक्षयं रागादिमलाभावादमलं, जरारहितत्वादजरं, रोगाभावादरुजं, भयाभावादभयं भवाभावादभवं, ऐकांतिकं दुःखस्य सहायस्याभावाद कांतिकमसहायं अन्याबाधरूपं तत्सुखं ॥ २१४७ ॥ विसएहिं से ण कज्जं जं णत्थि छुदादियाओ बाधाओ । रागादिया य उवभोग हेदुगा णत्थि जं तस्स ।। २१४८।। 'विसएहि से ण कज्जं' शब्दादिभिर्विषयैः न कार्यं यतः सिद्धस्य न संति क्षुधादिका वाधाः, रागादरच विषयोपभोगहेतवो न संति यस्मात्तस्य ॥ २१४८ ॥ एदेण चैव भणिदो भासणचंकमणचितणादीणं । . चाणं सिद्धम्म अभावो हदसव्वकरणम्मि ॥ २१४९ ॥ 'एदेण चैव भणिदो' एतेनैवोक्तः भाषण- चंक्रमण - चितनादीनां चेष्टानामभावः सिद्धे हतसर्वक्रिये ॥ २१४९ ॥ इन्द्रियसुख दुःखको लानेवाला है तथा दुःखपूर्वक होता है । अर्थात् पहले दुःख होता है तब वह सुख होता है क्योंकि भूख प्यास आदिका दुःख हुए बिना भोजनादि प्रिय नहीं लगते । रागभावके बिना संसार में किञ्चित् भी सुख नहीं है ॥ २१४६|| इन्द्रिय सुखका स्वरूप कहकर अतीन्द्रिय सुखको कहते हैं गा० - टी० - उसके समान या उससे अधिक सुखका अभाव होनेसे अतीन्द्रिय सुख अनुपम है । छद्मस्थ जीवोंके ज्ञानके द्वारा उसका माप करना अशक्य होनेसे अमेय है । उसके विरोधी दुःखका अभाव होनेसे वह अक्षय है-उसका कभी नाश नहीं होता । उसमें रागादिमलका अभाव होनेसे वह अमल है । उसमें जरा रोगका भय न होनेसे वह अजर है । रोगका अभाव होनेसे अरुज है । भयका अभाव होनेसे अभय है पुनर्भव न होनेसे अभव है । उसके साथमें दुःख न होनेसे ऐकान्तिक है । अनन्तकाल तक रहनेसे आत्यन्तिक है - ऐसा वह अव्याबाधरूप सुख होता है ।।२१४७|| । गा० - सिद्धों में शब्दादि विषयोंसे कोई प्रयोजन नहीं है क्योंकि सिद्धोंको भूख प्यास आदि बाधा नहीं होती तथा विषयोंके उपभोगके कारण राग आदि भी नहीं है || २१४८|| Jain Education International गा० – इसीसे सब प्रकारकी क्रियाओंसे रहित सिद्धों में बोलना, चलना-फिरना तथा विचारना आदि भी नहीं है || २१४९ ॥ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 969 970 971 972 973 974 975 976 977 978 979 980 981 982 983 984 985 986 987 988 989 990 991 992 993 994 995 996 997 998 999 1000 1001 1002 1003 1004 1005 1006 1007 1008 1009 1010 1011 1012 1013 1014 1015 1016 1017 1018 1019 1020