________________
Shri Ashtapad Maha Tirth
चेन्नई के नेहरु इनडोर स्टेडियम में रविवार को दीप प्रज्वलन करते जीतो की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी।
'जैन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन
जीतो के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
कार्यालय संवाददाता @ चेन्नई
नए पदाधिकारी
- मुनि ने बताया कि अमरीका के
जीतो एपेक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश भाई जिन्होंने जैन जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन चम्पालाल वर्द्धन, जीतो एपेक्स के
तीर्थंकरों की हीरे व बहुमूल्य रत्न (जीतो) के प्रणेता व गणिवर्य चेयरमैन नरेंद्र बलदोता, महामंत्री
जडित मर्तियां भारत में ही रखने का
उत्कर्ष भाई, महामंत्री राकेश नयपदम सागर म. का कहना है कि जैन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म
मेहता व कोषध्यक्ष के अलावा फैसला किया है के सहयोग से है। वे यहां नेहरु इनडोर स्टेडियम में
निदेशक मण्डल के 27 सदस्यों पालीताणा में जल्द ही एक मंदिर
ने शपथ ली। रविवार को जीतो के पदाधिकारियों
बनेगा जहां इन मूर्तियों को स्थापित को शपथ दिलाने से पहले मुथुत देश की सीमाओं से परे हैं। यह आत्मा किया जाएगा। इस मौके पर जीतो फाइनेंस के चेयरमैन एम. जी. जॉर्ज की पवित्रता व विश्वास को मानता चेन्नई के अध्यक्ष सरेश मुथा, जोतों के के भाषण के दौरान जैन धर्म को है और पूरी तरह से निष्पक्ष है। मुनि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेष मेहता व सबसे प्राचीन बताए जाने का हवाला ने इस मौके पर जीतो की नई
उद्योग जगत व जैन समाज की विशिष्ट दे रहे थे। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को
हस्तियां उपस्थित थीं। मनि ने स्मरण दिलाया कि जब शपथ दिलाई।
__
3455
What Newspaper Says ?