Book Title: Arshbhiyacharit Vijayollas tatha Siddhasahasra Namkosh
Author(s): Yashovijay
Publisher: Yashobharati Jain Prakashan Samiti
View full book text
________________ न्यायविशारद, न्यायाचार्य, महोपाध्याय, श्रीमद् यशोविजयजी उपाध्याय द्वारा रचित ग्रन्थों की सूची' संस्कृत तथा प्राकृत भाषा के उपलब्ध ग्रन्थ 1 अज्झत्तमयपरिक्खा 4 अनेकान्त [मत] व्यवस्था (अध्यात्ममतपरीक्षा) [अपरनाम-जैनतर्क] स्वोपज्ञटीका सहित +5 अस्पृशद्गतिवाद +2 अध्यात्मसार मार .. [अपरनाम-आध्यात्मिकमत३ अध्यात्मोपनिषद् खण्डन स्वोपज्ञटीकासहित] 1. सूची के सम्बन्ध में ज्ञातव्य प्रस्तुत सूची पूर्व प्रकाशित सभी सूचियों के संशोधन, परिवर्तन तथा परिवर्धन के पश्चात् यथासम्भक परिपूर्णरूप में सावधानी पूर्वक व्यवस्थित रूप से प्रकाशित की जा रही है। इसमें बहुत से ग्रन्थ नए भी जोड़े गए हैं / ___ इसमें ग्रन्थों के अन्तर्गत आए हुए छोटे-बड़े वादों को प्रस्तुत नहीं किया गया है। यहाँ प्रस्तुत ग्रन्थों के नामों में कुछ ग्रन्थों के नाम उनकी हस्तलिखित प्रतियों पर अंकित नामान्तर से भी देखने में आए हैं। अत: उपाध्यायजी महाराज के नाम पर अनुचित ढंग से अंकित कृतियों के नाम यहाँ नहीं दिये गये हैं। कुछ कृतियाँ ऐसी भी हैं जो इन्हीं की है अथवा नहीं ? इस सम्बन्ध में अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है, उनके नाम भी यहाँ सम्मिलित नहीं किये गये हैं / तथा अद्यावधि अज्ञातरूप में स्थित