________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
लोहपात्रमें जस्तको रखकर उसमें त्रुटिचूर्ण मिलावें । और एक प्रहर अग्नि देनेसे जसतकी भस्म तैयार होती है। इस भस्मको प्रमेहके रोगियोंको अनुपान सहित देना चाहिए ॥१२।।
७६ धातूत्थापनविधिः
घृतं मधु टंकणेन मृतधातु च योजयेत् । धमेत् प्रचुराग्नयोगेन मृतधातुश्च जीवति ॥१३॥
घृत, मधु और टंकणके साथ मृतधातुका संयोजन करके प्रचुर अनि देनेसे मृत धातु जीवित होती है ।।१३।।
७७ सूतशोधनमारणे
सप्त कंचुलिका सूते तद्दोपशान्तिहेतवे । निर्दोषो भवति सूत. कुमारीरसति ॥१४॥
दीपाग्नौ घटिकार्द्धन लोहपात्रे बलिप्लुते । सूतो भस्म भवेत् कृष्णः लोह (क) कौतुककारक: ॥१५॥
पारदमें सात कंचुलिका दोष होते हैं । पारदको कुमारी रसमें मर्दन करनेसे उन दोषों की निवृत्ति होती है और पारद निर्दुष्ट . होता
गन्धकसे विलिप्त लोह पात्रमें शुद्ध पारदको रखकर अर्द्ध घटिका पर्यन्त दीपाग्नि देनेसे आश्चर्य जनक कृष्ण वर्णकी पारद भस्म होती है ॥१४-१५॥
For Private And Personal Use Only