________________
धर्म-सेवन से सर्वतोमुखी सुख-प्राप्ति : ३४५
साधु-- "सम्भव है, पति-पत्नी में आपस में मेल न हो, इस कारण भी संतान नहीं होती।"
बुढ़िया-"नहीं, मुनिवर ! दोनों में बहुत मेल है । इतना प्रेम है, जितना सीता और राम में था।"
साधु-"और सब कुछ ठीक हो, पर यदि तुम्हारा बेटा परदेश चला जाता हो और बहू तुम्हारे पास ही रहती हो तो पोता कैसे हो ? एक बात और भी सम्भव है कि पति-पत्नी रहते तो साथ ही हों, मगर पुरुष को धन की चिन्ता सताती हो, इसमें तुम्हारा लड़का घुलता हो तो भी पोता न होना सम्भव है।"
वृद्धा हँसकर बोलो-“मैं ऐसी भोली नहीं हूँ। ऐसा होता तो समझ जाती। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है।"
साधु- “अच्छा एक बात और पूछता हूँ। जो माता-पिता की सेवा नहीं करते, उनके प्रायः पुत्र नहीं होता । बेटा-बहू तुम्हारी सेवा नहीं करते होंगे।"
वृद्धा- "मेरा पुत्र और पुत्रवधू मिलकर ऐसी सेवा करते हैं कि शायद ही किसी को नसीब होती है । अब बताइये किसका दोष है ?
साधु-"तब तो धर्म का ही दोष है।"
वृद्धा जरा तेज स्वर में बोली-“महाराज ! मैं पहले ही कहती थी-यह धर्म का ही दोष है। इसी कारण मैंने धर्म छोड़ दिया । मुझे दूसरी स्त्रियाँ मिथ्यात्विनी कहती हैं, कहें, मेरा क्या बिगड़ता है ?"
साधु- "माना मैंने, अब तो मुझे धर्म के दरबार में अर्ज करनी पड़ेगी कि बहुतसे लोग बेचारे बूढ़े होकर मर जाते हैं, पर बेटे का मुंह नहीं देख पाते । तुमने उस वृद्धा को लड़का देकर और दुःखी कर दिया । नहीं तो, वह धर्मध्यान करती । अब पोते के बिना उसे चैन नहीं पड़ती, उसे रात-दिन चिन्ता करनी पड़ती है।"
बृद्धा चौंककर बोली-ऐं महाराज ! यह क्या कहते हैं ? यह तो धर्म का प्रताप है। धर्म के प्रताप से बेटा मिला है।"
साधु-“कई लोगों के विवाह नहीं होते, तुम्हारे लड़के का विवाह जल्दी हो गया, यह बुरा हुआ, धर्म को अर्ज करना पड़ेगा।"
बृद्धा- "अजी, महाराज ! यह भी धर्म का प्रताप है।"
साधु-'कई पति-पत्नी बीमार रहते हैं, पर धर्म ने अगर तुम्हारे बेटा-बहू को स्वस्थ न रखा होता तो तुम्हें पोते की चिन्ता न करनी पड़ती। तुम सन्तोष मानकर धर्म तो करतीं।"
वृद्धा-“यह भी धर्म का ही प्रताप है।"
साधु-"अच्छा, धर्म ने तुम्हें पैसा देकर बुरा किया । लोग तो पैसे-पैसे के लिए मोहताज रहते हैं।"
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org