Book Title: Anand Pravachan Part 11 Author(s): Anand Rushi, Shreechand Surana Publisher: Ratna Jain Pustakalaya View full book textPage 7
________________ ( ६ ) ५० से ८० तक आठवें भाग में प्रसिद्ध ग्रन्थ ' गौतमकुलक' पर दिए गए २० प्रवचन हैं । तथा नवें भाग में प्रवचन संख्या २१ से ४० तक के २० प्रवचन हैं । दसवें भाग में ४१ से ४६ तक कुल १६ प्रवचन हैं । ग्यारहवें भाग में २१ प्रवचन हैं । ' गौतमकुलक' जैन साहित्य का बहुत ही विचार - चिन्तनपूर्ण सामग्री से भरा सुन्दर ग्रन्थ है। इसका प्रत्येक चरण एक जीवनसूत्र है, अनुभूति और संभूति का भंडार है । ग्रन्थ परिमाण में बहुत ही छोटा है, सिर्फ बीस गाथाओं का, किन्तु प्रत्येक गाथा के प्रत्येक चरण में गहनतम विचार - सामग्री भरी हुई है । अगर एक-एक चरण पर चिन्तन-मनन किया जाये तो भी विशालविचार साहित्य तैयार हो सकता है । श्रद्धेय आचार्य सम्राट ने अपने गहनतम अध्ययन-अनुभव के आधार पर इस ग्रन्थ के एक-एक सूत्र पर विविध दृष्टियों से चिन्तन-मनन- प्रत्यालोचन कर जीवन का नवनीत प्रस्तुत किया हैं । इन प्रवचनों में जहाँ चिन्तन की गहराई है, वहाँ जीवन जीने की सच्ची कला भी है। गौतम कुलक के इन प्रवचनों को हम लगभग पाँच भाग में क्रमशः प्रकाशित करेंगे । प्रथम खण्ड पाठकों की सेवा में दो वर्ष पूर्व पहुँचा था । गौतम कुलक पर प्रवचनों का द्वितीय खण्ड, तृतीय खण्ड और चतुर्थ खण्ड भी छप चुका है आशा है, पाठक अगले खण्ड ५ की भी धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करेंगे । इन प्रवचनों का सम्पादन यशस्वी साहित्यकार विद्वान लेखक मुनिश्री नेमीचन्द जी महाराज का भी समय-समय पर मिलता रहा है । हम उनके पुस्तक पाठकों को पसन्द आएगी । Jain Education International श्रीचन्द जी सुराना ने किया है । मार्गदर्शन एवं उपयोगी सहकार आभारी हैं। आशा है यह प्रवचन मन्त्री श्री रत्न जैन पुस्तकालय For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 374