Book Title: Agamik Gaccha Prachin Trustutik Gaccha ka Itihas
Author(s): Shivprasad
Publisher: Z_Aspect_of_Jainology_Part_3_Pundit_Dalsukh_Malvaniya_012017.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ आगमिक गच्छप्राचीन त्रिस्तुतिक गच्छ का संक्षिप्त इतिहास २५७ इसी प्रकार आगमिकगच्छीय जयतिलकसूरि,' मलयचन्द्रसूरि,२ जिनप्रभसूरि, सिंहदत्तसूरि आदि की कृतियाँ तो उपलब्ध होती हैं, परन्तु उनके गुरु-परम्परा के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिलती है। अभिलेखीय साक्ष्यों द्वारा भी इस गच्छ के अनेक मुनिजनों के नाम तो ज्ञात होते हैं, परन्तु उनकी गुरु-परम्परा के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिलती। यह बात प्रतिमालेखों की प्रस्तुत तालिका से भी स्पष्ट होती है १. कर्मग्रन्थ-रचनाकाल वि० सं० १४५० मलयसुन्दरीकथा-रचनाकाल अज्ञात [ यह कृति प्रकाशित हो चुकी है ] सुलसाचरित-[ प्राचीनतम प्रति वि० सं० १४५३ ] कथाकोश [वि० सं० १५वीं शती का मध्य ] २. स्थूलभद्रकथानक-यह कृति प्रकाशित हो चुकी है ३. मल्लिनाथचरित-रचनाकाल १३वीं शती के आसपास ४. स्थूलभद्रास-रचनाकाल १६वीं शती के प्रथम चरण के आसपास Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44