Book Title: Agam 10 Ang 10 Prashna Vyakaran Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________ उपसंहार] [263 कुब्ज आदि होने के कारण टीकाकार ने उद्धृत किए हैं गर्भे वातप्रकोपेण, दोहदे वाऽपमानिते / भवेत् कुब्जः कुणि: पङ गुर्मू को मन्मन एवं वा / / अर्थात् गर्भ में बात का प्रकोप होने के कारण अथवा गर्भ का अपमान होने से गर्भवती की इच्छा की पूर्ति न होने के कारण सन्तान कुबड़ी, टोंटी, लंगड़ी, गूगी अथवा मन्मन-व्यक्त उच्चारण न करने वाली होती है। मूल पाठ का आशय स्पष्ट है / पाँचों भावनाओं का सार-संक्षेप यही है जे सद्द-रूव-रस-गंधमागए, फासे य संपप्प मणुण्ण-पावए। गेही परोसं न करेज्ज पंडिए, स होति दंते विरए अकिंचणे / / अर्थात्-मनोज्ञ और अमनोज्ञ शब्द, रूप, रस, गन्ध और स्पर्श के प्राप्त होने पर जो पण्डित पुरुष राग और द्वेष नहीं करता, वही इन्द्रियों का दमनकर्ता, विरत और अपरिग्रही कहलाता है। ___ यहाँ एक महत्त्वपूर्ण बात यह ध्यान में रखनी चाहिए कि राग और द्वेष आभ्यन्तर परिग्रह हैं-एकान्तरूप से मुख्य परिग्रह हैं। अतएव इन्हीं को लक्ष्य में रखकर अपरिग्रह व्रत की भावनाएँ प्रतिपादित की गई हैं। // पंचम संवरद्वार समाप्त // Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org