Book Title: Agam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhya Prajnapati Sutra Part 03 Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 838
________________ ८०५ उन्नीसवाँ शतक : उद्देशक-८ और सम्यग्मिथ्यादृष्टिनिर्वृत्ति। ३७. एवं जाव वेमाणियाणं, जस्स जतिविधा दिट्ठी। [३७] इसी प्रकार वैमानिक पर्यन्त (दृष्टिनिर्वृत्ति कहनी चाहिए)। परन्तु, जिसके जो दृष्टि हो, (तदनुसार दृष्टिनिर्वृत्ति कहना चाहिए।) ३८. कतिविहा णं भंते ! नाणनिव्वत्ती पन्नत्ता ? गोयमा ! पंचविहा नाणनिव्वत्ती पन्नत्ता, तं जहा—आभिणिबोहियनाणनिव्वत्ती जाव केवलनाणनिव्वत्ती। [३८ प्र.] भगवन् ! ज्ञाननिर्वृत्ति कितने प्रकार की कही गई है ? [३८ उ.] गौतम! ज्ञान-निर्वृत्ति पांच प्रकार की कही गई है, यथा—आभिनिबोधिक-ज्ञान-निवृत्ति, यावत् केवलज्ञान-निर्वृत्ति। ३९. एवं एगिदियवजं जाव वेमाणियाणं, जस्स जति नाणा। . [३९] इस प्रकार एकेन्द्रिय को छोड़कर जिसमें जितने ज्ञान हों, तदनुसार उसमें उतनी ज्ञाननिर्वृत्ति (कहनी चाहिए।) ४०. कतिविधा णं भंते ! अन्नाणनिव्वत्ती पन्नत्ता ? गोयमा ! तिविहा अन्नाणनिव्वत्ती पन्नत्ता, तं जहा मइअन्नाणनिव्वत्ती सुयअन्नाणनिव्वत्ती विभंगनाणनिव्वत्ती। [४० प्र.] भगवन् ! अज्ञाननिर्वृत्ति कितने प्रकार की कही गई है ? [४० उ.] गौतम ! अज्ञाननिर्वृत्ति तीन प्रकार की कही गई है, यथा—मति-अज्ञाननिर्वृत्ति, श्रुत-अज्ञाननिर्वृत्ति और विभंगज्ञाननिर्वृत्ति। ४१. एवं जस्स जति अन्नाणा जाव वेमाणियाणं। [४१] इस प्रकार वैमानिकों पर्यन्त, जिसके जितने अज्ञान हों, (तदनुसार अज्ञाननिर्वृत्ति कहनी चाहिए।) ४२. कतिविधा णं भंते ! जोगनिव्वत्ती पन्नत्ता ? गोयमा ! तिविहा जोगनिव्वत्ती पन्नत्ता, तं जहा—मणजोगनिव्वत्ती, वइजोगनिव्वत्ती, कायजोगनिव्वत्ती। [४२ प्र.] भगवन् ! योगनिर्वृत्ति कितने प्रकार की कही गई है ? [४२ उ.] गौतम! योगनिर्वृत्ति तीन प्रकार की कही गई है, यथा—मनोयोगनिर्वृत्ति, वचनयोगनिर्वृत्ति और काययोगनिर्वृत्ति।

Loading...

Page Navigation
1 ... 836 837 838 839 840