Book Title: Adhyatma Kalpadruma
Author(s): Munisundarsuri
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 110
________________ अध्यात्मकल्पद्रुम १०९ पञ्चदशः शुमवृत्तिशिक्षोपदेशाधिकारः आवश्यकेष्वातनु यत्नमाप्तो दितेषु शुद्धेषु तमोऽपहेषु । न हन्त्यभुक्तं हि न चाप्यशुद्धं, वैद्योक्तमप्यौषधमामयान् यत् ॥१॥ अर्थ - "आप्त पुरुषों द्वारा बतलाये गए शुद्ध और पापों को नाश करने वाले आवश्यकों को करने का यत्न कर, क्योंकि वैद्य की बतलाई हुई औषधि न खाई हो अथवा (खाने पर भी यदि) अशुद्ध हो तो वह रोग का नाश नहीं कर सकती है।" तपांसि तन्याद्विविधानि नित्यं, मुखे कटून्यायति सुन्दराणि । निध्नन्ति तान्येव कुकर्मराशि, ___रसायनानीव दुरामयान् यत् ॥२॥ अर्थ - "शुरू में कड़वे लगनेवाले परन्तु परिणाम में सुन्दर दोनों प्रकार के तप सदैव करने चाहिये । वे कुकर्म के ढेर को शीघ्र नष्ट कर देते हैं, जिसप्रकार रसायण दुष्ट रोगों को दूर कर देती है।" विशुद्धशीलाङ्गसहस्त्रधारी, भवानिशं निर्मितयोगसिद्धिः । सहोपसाँस्तनुनिर्ममः सन्, भजस्व गुप्तीः समितीश्च सम्यक् ॥३॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118