Book Title: Acharya Amrutchandra Vyaktitva Evam Kartutva
Author(s): Uttamchand Jain
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ स्वीपर्व प्रथम शताब्दी में प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव की पूजा होती थी। समें संदेह नहीं है कि जैन धर्म वर्धमान और पार्श्वनाथ से भी पहले मलित था। यजुर्वेद में ऋषभदेव, अजितनाथ और अरिष्टनेमि इन तीन तीर्थकरों के नामों का निर्देश है। भागवत् पुराण भी इस बात का समर्थन करता है कि ऋषभदेव जैनधर्म के संस्थापक थे। इस विषय में ऐतिहासिक प्रमाण भी उपलब्ध होते हैं । इन में शिलालेख मुख्य हैं। डॉ. हरर को मथुरा के कंकाली नामक टोले की खदा में जो जैन शिलालेख साप्त हा', वे करीब दो हजार वर्ष प्राचीन हैं। उन पर इन्डोसिथियन राजा कनिष्क, हुविष्क और वासुदेव का सम्वत् है। उसमें भगवान ऋषभदेव की पूजा के लिए दान देने का उल्लेख है । इतिहासकार बिमेन्ट ए. स्मिथ का कहना है कि मथुरा में प्राप्त सामग्री लिखित जैन परम्परा के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डालती है । वह जैन धर्म की प्राचीनन के विषय में अकाट्य प्रमाण उपस्थित करती है तथा यह भी बतलाती है कि प्राचीन समय में भी बह अपने इसी रूप में मौजूद था। ईस्वी सन् के प्रारम्भ में भी अपने विशेष चिह्नों के साथ चौबीस तीर्थंकरों की मान्यता में दृढ़ विश्वास था । इस तरह यह बात प्रमाणित होती है १. "There is evidence to show that so far back as the first century B, C., there were people who worshipping Rishabhadeva, the first Tirthankara. There is no doubt that Jainism prevailed even before Vardhamana or purshyanath The Yajurveda mentions the banks of theree Tirthankaras - Rishabha, Ajitnath and Aristanemi. The Bhagavata Puran endorses the view that Rishabha was The founder of Jainim.' (INDIAN PHILOSOPHY VOL/PAGE 287) जैन धर्म प. ३ "The discoveries have to a very large extent suppled Coroboration to the written Jain tradition and they offer tangible incontroverible proof of the antiquity of the Jain Religion and of its early existence very much in its present fom. The scries of twenty four poatiffs (Tirthankaras), cach with bis distinctive cmblem, was evident firmly believed in at the beginning of the christan era. (THE JAIN STUPA-MADHUARA INSRD. PRGE 6) ( xxi )

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 ... 559