Book Title: Yogiraj Anandghanji evam Unka Kavya
Author(s): Nainmal V Surana
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 438
________________ * संसार में अध्यात्म-ज्ञान रूपी धर्म-मूल के बिना कोई दर्शन रूपी वृक्ष स्थिर नहीं रह सकता । अध्यात्म ज्ञान से मन, वाणी एवं देह के योग की शुद्धि होती है। ★ अध्यात्म-ज्ञान चिन्तामणि रत्न तुल्य है। ★ अध्यात्म-ज्ञान से तो दुराचार एवं भ्रष्ट विचारों का नाश होता है। ★ द्रव्यानुयोग के ज्ञान के बिना अध्यात्म-ज्ञान में प्रविष्ट नहीं हुआ जा सकता। ★ यदि अध्यात्म-ज्ञान का प्रचार किया जाये तो मनुष्य अपनी आत्मा की ओर उन्मुख होते हैं और मनुष्यों के प्राचारों में सुधार होता है । .. ★ कोई भी व्यक्ति अध्यात्म-ज्ञान के बिना मोक्ष की ओर प्रयाण नहीं कर सकता। जिस प्रकार जल के बिना वृक्ष के समस्त अवयवों का पोषण नहीं होता, उसी प्रकार से अध्यात्म-ज्ञान के बिना आत्मा के समस्त गुणों का पोषण नहीं होता। इस प्रकार के विचारों के धनी महान् अध्यात्म योगिराज श्री आनन्दघनजी के चरणारविन्द में कोटि-कोटि वन्दन । . .. मांगीलाल मंगलचन्द तातेड़ 8 . जनरल मर्चेन्ट एण्ड कमीशन एजेण्ट 33, कृषि मण्डी, मेड़ता सिटी (राजस्थान) 341510 (दुकान) 20098, (निवास) 20141 . सम्बन्धित फर्म : अरिहन्त फाइनेन्स एण्ड इनवेस्टमेण्ट्स् 52, जनरल मुठिया स्ट्रीट, साहकार पैठ, मद्रास-600 079 कर (0) 5227320, (R) 5377334, 5377709

Loading...

Page Navigation
1 ... 436 437 438 439 440 441 442