Book Title: Tulsi Prajna 2000 01
Author(s): Shanta Jain, Jagatram Bhattacharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 76
________________ एकेन्द्रिय द्वीन्द्रिय (With one (With two sense of touch. senses of touch Invisible with & taste.) धर्मास्तिकाय (Instrumental in movement of soul and matter) 70 त्रस (Mobile) Jain Education International त्रीन्द्रिय (With three senses of touch, taste & smell.) अजीव V अधर्मास्तिकाय (Helps the soul and matter to halt their motion) चतुरिन्द्रिय (With four senses of touch, taste, smell & sight) तुलसी प्रज्ञा अंक 108 पञ्चेन्द्रिय (With five senses having fifth one of hearing. Also has facuclty of intelligence The man is suprior to all with power of discrimination as well.) आकाशास्तिकाय पुद्गलास्तिकाय ( Subsisting space (Atoms cons.for soul and tituting all matter) objects, big or small.) उक्त पांचों द्रव्य शाश्वत हैं । ये कभी नष्ट नहीं होते । जैन दर्शन विज्ञान है, इसलिये ही उसमें जीव के साथ अजीव का भी इतना विशद् विवेचन है। उसके दीर्घकाय होने का भी यह रहस्य है। विज्ञान अपनी खोज की समाप्ति तक चलता रहता है। तीर्थंकरों की दृष्टि भी छोटे-बड़े आकार पर नहीं, ज्ञान के अन्तिम तार्किक निष्कर्ष पर रही। भौतिक, रसायन और प्राणी शास्त्र (Physics, Chemistry and Biology) और इनकी शाखाओं और उप-शाखाओं की आकाशगंगा में आम आदमी खो जाता है; जैन दर्शन की थाह भी उसी तरह सबके लिए सुगम नहीं बनी। विज्ञान का अपना कलेवर होता है । जैन धर्म का विस्तार भी उसका अपना नहीं, विज्ञान का है। भगवान महावीर ने तो उसे केवल खोजा था, गढ़ा नहीं । एलिज़ाबेथ शार्प ने जिस Floa की ओर इंगित किया है, वस्तुतः वह जैन दर्शन के सर्वगम्य और सर्वग्राह्य न बन पाने के कारणों की मीमांसा है। For Private & Personal Use Only काल (Time) 15 नूरमल लोहिया लेन कलकत्ता-700 001 AN तुलसी प्रज्ञा अंक 108 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128