Book Title: Tirthankar Mahavira aur Unki Acharya Parampara Part 1
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Shantisagar Chhani Granthamala

View full book text
Previous | Next

Page 645
________________ उपसंहार महावीर : व्यक्तित्व-विश्लेषण कांचन काया __ सात हाथ उन्नत शरीर, दिव्य काञ्चन आभा, आजानबाहु, समचतुरस्रसंस्थान, वज्रवृषभनाराचसंहनन आदिसे युक्त तीर्थकर महावीर तन और मन दोनोंसे ही अद्भुत सुन्दर थे । उनको लावण्य-छटा मनुष्योंको ही नहीं, देव, पशुपक्षी एव कीट-पतंगको भी सहजमें अपनी ओर आकृष्ट करतो यो। देवेन्द्र भी उनके दिव्य तेजसे आकृष्ट हो चरण-वन्दनके लिये आते, अणत मनुष्यसामन्तोंकी तो बात ही क्या। उनके व्यक्तित्वको लोक-कल्याणकी भावनाने सजाया था, संवारा था । वे अपने भीतर विद्यमान शक्तिका स्फोटन कर प्रतिकूल कण्टकाकीर्ण मार्गको पुष्पावकीर्ण बनानेके लिये सचेष्ट थे। महावीर ऐसे नद थे, जो चट्टानोंका भेदन - ६०४ -

Loading...

Page Navigation
1 ... 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654