________________
बताईये
भगवान महावीर के कुछ उपदेश भी हमें पदयात्रा
करते हुए प्राणी मात्र पर दया करना
तीर्थकर गरीबों की सहायता करना
महावीर इस प्रकार हिंसा भूठ,चोरी
पावा कुंशील और परिग्रह का
पहुंचे और त्याग करना ही महावीर के
एकबंगीचे प्रमुख उपदेशहैं।
में तालाब के समीपजा कर ध्यान मग्न हो गये।
भगवान महावीरकी
देह से एकज्योति निकली और ऊपर जाकर आकाश में विलीन होगई,देह भी विलीन
हो गई। और निर्वाण को प्राप्त हुए।वह जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त हो गये
DIO
सारी घटनाएं मेरे मष्तिक में चित्र की भांति दिख
रही है।
मैं बहुत गरीब आदमी हूं बाबाकी सेवासेसमय ही नहीं मिलता।
यह बहुल महान देवता है, चतुरा। तूं इनका अंदिर बनवा
दे।
COC30000
मंदिर बन वाना तो जरूरी है,तू नहीं बनवा सकता तो मैं मंदिर बनवा देता हूं।