________________
देवालय की वेदिका पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान है। सेठ अमर चन्द अभिषेक कर रहे हैं।
FIBER BEN TODAY tur
चतुरा ग्वाला और लक्ष्मी प्रसन्नता पूर्वक हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहे हैं। हे महावीर ! हे टीले वाले बाबा ! हमारी रक्षा करना ।
निर्मल जल सा कर दो हे प्रभु ! मेरा जीवन निर्मल, पावन तेरे पावनतम चरणों में प्रभुवर है शत-शत अभिनन्दन
यह है श्री महावीर (राजस्थान) के दिगम्बर जैन मन्दिर में स्थित भगवान महावीर की पावन प्रतिमा । शताब्दियों से प्रतिवर्ष लाखों यात्री दर्शन करने आते हैं। यह प्रतिमा चमत्कारी है। भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती है। सर्व दर्शनीय है ।
24