________________
शकुन अपशकुन का विचार
लेखक : योगीराज यशपाल जी
शकुन विषय पर पहली बार एक प्रामाणिक पुस्तक प्रस्तुत की गई है।
इसमें कहे गये शकुन तथा अपशकुन अपना पूर्ण प्रभाव रखते हैं । अत: इन्हें अपने जीवन में उतार कर जीवन में किये
- जाने वाले सभी कामों को सफल बनाएँ । अत्यन्त्र हर्ष की बात तो यह है कि अशुभता निवारण उपाय भी प्रस्तुत किये
गये हैं। योगीराज यशपाल 'भारती' की सशक्त लेखनी तथा अनुभवों का प्रस्तुतिकरण है। 'शकुन अपशकुन
विचार' इसे पढ़कर अवश्य लाभ उठाएँ।
योगीराज यशपाल भारती' के अन्य प्रकाशन1. सिद्ध विद्या : स्वरोदय विज्ञान 2. सिद्ध शाबर मन्त्र 3. संजीवनी विद्या : महामृत्युंजय प्रयोग 4. मन्त्र रामायण
प्रकाशक
रणधीर प्रकाशन, हरिद्वार