________________
रत्न और रुद्राक्ष लेखक : तांत्रिक बहल
प्रत्येक वस्तु वह चाहे निर्जीव हो या सजीव, धातु हो, द्रव्य हो या गैस हो उसका मानव शरीर की रक्त संचार व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है । शरीर की रक्त संचार प्रणाली ही मनुष्य के क्रिया कलाप, विचार शक्ति और उसकी ऊर्जा को प्रभावित करती है । शरीर का नियन्त्रण और नियोजन करने वाले इसी वैज्ञानिक सिद्धान्त के कारण मनुष्य पर रुद्राक्ष और रत्नों का भी प्रभाव होता है । प्रत्येक मनुष्य की संरचना भिन्न-भिन्न होती है अतः उसी के अनुसार रत्नों और रुद्राक्ष का मेल बैठता है। इसी तालमेल की वैज्ञानिक विधि पर यह 'रत्न और रुद्राक्ष' प्रस्तुत की जा रही है । प्रत्येक व्यक्ति इससे तदनुकुल लाभ उठा सकता है।
1
टोटके और मन्त्र
लेखक : तांत्रिक बहल
टोटके - नियमित और परम्परागत ऐसी क्रियाएं जिनके संतुलित, समयबद्ध और निरन्तर प्रयोग से जटिल समस्याओं का निराकरण एवं असम्भव कार्य को सरल तथा सम्भव बनाया जा सकता है ।
मन्त्र - पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से नियम पालन करने पर फलदाई होते हैं। इसमें बेतुकी क्रियायें भी नहीं करनी पड़ती तथा सरलता से जाप करके उपयोगी प्रयोग कर सकते हैं ।
सुखी जीवन के लिए - सामान्य जन जीवन में प्रयोग करके जिन टोटके और मन्त्रों से लाभ प्राप्त किया जा सकता है उनका जांचा-परखा संकलन तांत्रिक बेहलकी ओर से।
प्रकाशक
रणधीर प्रकाशन, हरिद्वार