________________
- अंक ज्योतिष लेखक: योगीराज यशपाल जी
यह पुस्तक अपने आप में नवीनता संजोये हुए है । अंक ज्योतिष
पर अनेकों पुस्तकें देखी होंगी पर अभी तक ऐसी पुस्तक प्रकाशित ही नहीं हुई। इसमें कही गई प्रत्येक बात
कड़े परिश्रम तथा अनुभव का निचोड़ है। इसमें भाग्य को अनुकूल बनाने के अनेक उपाय कहे गए हैं।
योगीराज यशपाल 'भास्ती' ने अनेक पाठकों की आवश्यकताओं को समक्ष रखकर इस पुस्तक का लेखन किया है।
इनका कहना है कि इस पुस्तक में की गई सभी बातों के अनुसार विचार और आचरण किया जाये तो भाग्य
को अपने आप अनुकूल कर सकते हैं !
भाग्य और आपके
मध्य 'अंक ज्योतिष पढ़ करके लाभ उठायें।
प्रकाशक रणधीर प्रकाशन, हरिद्वार