Book Title: Sramana 2013 01
Author(s): Sudarshanlal Jain
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 87
________________ 80 : श्रमण, वर्ष 64, अंक 1 / जनवरी-मार्च 2013 कहलाता है। कार्त्तिकेयानुप्रेक्षा में कहा भी है उवसमणो अक्खाणं उववासो वण्णिदो समासेण । भुजंता वि य जिदिंदिया होंति उपवासा।।४३९।। अर्थ - तीर्थङ्कर गणधरादि मुनीन्द्रों ने उपशमन (इन्द्रियों की आसक्ति पर विजय ) को उपवास कहा है। इसीलिए जितेन्द्रिय मुनि भोजन करते हुए भी उपवासी कहलाते हैं। इसतरह उपवास में पांचों इन्द्रियों को संयमित करके शान्त परिणामी होना आवश्यक है। इसी आशा के साथ ***** प्रो० सुदर्शन लाल जैन

Loading...

Page Navigation
1 ... 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98