Book Title: Sramana 2010 07
Author(s): Ashok Kumar Singh, Shreeprakash Pandey
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 124
________________ जैन जगत् : १२३ अपभ्रंश सूचना अकादमी, जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा मान्यता प्राप्त पत्राचार सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के अन्तर्गत 'अपभ्रंश सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम' तथा 'प्राकृत सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम' के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। प्राकृत व अपभ्रंश भाषा सीखने का इच्छुक व्यक्ति प्रवेश हेतु आवेदनपत्र व नियमावली कार्यालय से निःशुक्ल १५ अक्टूबर २०१० तक प्राप्त कर सकता है। आवेदन की अन्तिम तिथि १५ दिसम्बर २०१० है। आवेदनप्राप्ति का पता- अपभ्रंश साहित्य अकादमी, दिगम्बर जैन नसियाँ भट्टारक जी, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर ३०२००४ है। धर्म व दर्शन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम २०१० में प्रवेश हेतु किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी पाठ्यक्रम सत्र १ जनवरी २०११ से ३१ दिसम्बर २०११ के लिये जयपुर कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर १५ दिसम्बर २०१० तक भेज सकता है। पाठ्यक्रम शुल्क ३१०/ है। अन्य जानकारी हेतु सम्पर्क करें- दिगम्बर जैन नसियाँ भट्टारकजी, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-३०२००४ भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा के तत्त्वावधान में एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है "जैन जीवन पद्धति द्वारा मधुमेह से छुटकारा पाने का सर्वोत्तम उपाय"। उक्त विषय पर निबन्ध भेजने की अन्तिम तिथि ३० अक्टूबर २०१० है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ११००० तथा द्वितीय पुरस्कार ५१०० है। प्रतियोगिता हेतु भेजा जा रहा निबन्ध हिन्दी में टाईप किया हुआ तथा हासिया छोड़कर एक तरफ लिखा हुआ होना चाहिये। निबन्ध दो हजार शब्दों से अधिक का नहीं होना चाहिये। निबन्ध भेजने का पता है- डॉ० संगीता देवी बोहरा (अध्यक्षा), श्री दिगम्बर जैन महिला महासभा (पं. बंगाल) १७, बैशाख स्ट्रीट, कोलकाता-७००००७, मो. नं. ९८३० १२१८८८

Loading...

Page Navigation
1 ... 122 123 124 125 126 127 128 129 130