________________
२०८
पत्राचार जैनधर्म - दर्शन एवं संस्कृति सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम
२००६ में प्रवेश दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी द्वारा संचालित जैनविद्या संस्थान, भट्टारकजी की नसियाँ, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-४ द्वारा निर्धारित उपर्युक्त पाठ्यक्रम भारत स्थित उन अध्ययनार्थियों के लिए होगा जिन्होंने किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसका माध्यम हिन्दी भाषा होगा। पाठ्यक्रम का सत्र जनवरी २००६ से ३१ दिसम्बर २००६ तक रहेगा। निर्धारित आवेदन-पत्र जयपुर कार्यालय से मंगवाकर ३० नवम्बर २००५ तक भेजें।
पाठ्यक्रम का शुल्क २००/- ड्राफ्ट द्वारा दिनांक १५.१२.२००५ तक भेजना होगा। डॉ० कमलचन्द सोगाणी, संयोजक
अखिल भारतीय उत्तराध्ययन-सूत्र प्रतियोगिता - आचार्य सम्राट डा० शिवमुमनि जी म० के आशीर्वाद एवं प्रज्ञामहर्षि उपाध्याय पू० रमेश मुनि जी म० की प्रेरणा से पूज्य गुरुदेव उपप्रवर्तक डॉ० राजेन्द्रमुनि की जन्म स्वर्ण जयन्ती एवं युवामनीषी सुरेन्द्र मुनि की प्रेरणा से स्थापित डॉ० राजेन्द्र मुनि चेरिटेबल मिशन (ट्रस्ट) की तरफ से अखिल भारतीय उत्तराध्ययन-सूत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह एक खुली पुस्तक प्रतियोगिता है जिसमें तीर्थंकर महावीर के अन्तिम दर्शन के स्वाध्याय के साथसाथ मिलेगा ज्ञान, सम्मान और पुरस्कार। लगभग ८०० पृष्ठों के इस आगम से विभिन्न प्रकार के ५०० प्रश्न तैयार किए गए हैं। प्रश्न के नियमों को ध्यान में रखकर उत्तर की पृष्ठ संख्या सहित सुपाठ्य अक्षरों में उत्तर देने हैं। प्रतियोगियों के लिए उत्तराध्ययन सूत्र मात्र १२५/- रुपए में उपलब्ध कराया जायेगा। प्रश्न पुस्तिका और पुस्तक मंगाने की अंतिम तिथि २० अगस्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि ३० अक्टूबर २००५ है। विजेता प्रतियोगियों के लिए निम्न पुरस्कार राशि रखी गयी है।
प्रथम पुरस्कार २१,०००/-,द्वितीय पुरस्कार-११,०००/- तृतीय पुरस्कार७,०००/-चतुर्थ पुरस्कार- ५,०००/-,पंचम पुरस्कार, ३,०००/-सांत्वना पुरस्कार सभी प्रतिभागियों के लिए।
प्रश्न पुस्तिका एवं पुस्तक के लिए निम्न पते पर १२५/- का धनादेश भेजा जा सकता है- डॉ० महेश जैन, अध्यक्ष - डॉ० राजेन्द्र मुनि चैरिटेबल मिशन ट्रस्ट, १४/२७-बी, शक्ति नगर, दिल्ली-७, फोन - ९३१३२२१४५०
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org