________________
जैन जगत
डॉ० लालचन्द जैन एवं डॉ० ऋषभचन्द्र जैन 'फौजदार ' को आचार्य विद्यानन्द पुरस्कार
भारतीय ज्ञानपीठ, नई दिल्ली के सौजन्य से वर्ष २००० एवं २००१ के आचार्य विद्यानन्द पुरस्कार प्राकृतभाषा एवं जैन विद्या के विद्वान् डॉ० लालचन्द जैन निदेशक, उत्कल सांस्कृतिक विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर एवं डॉ० ऋषभचन्द जैन 'फौजदार' प्राकृत शोध संस्थान, वैशाली को उनके प्राकृत भाषा एवं जैन साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानों के लिये प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
: १४३
यह पुरस्कार आगामी १५ जनवरी २००४ को कुन्दकुन्द भारती के प्रांगण में आचार्यश्री के पावन सान्निध्य में प्रदान की जायेगी। इसके अन्तर्गत ५१ हजार रुपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, प्रतीकचिन्ह आदि प्रदान किये जाते हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org