________________
(
१८९ )
प्रेमियों के लिए १०% छूट है, डाक खर्च अलग से है । आजीवन सदस्य २५०२ ०० द्रव्य दाता, आजीवन सदस्य, कार्य-कर्त्ताओं को संस्था की समस्त पुस्तकें निःशुल्क मिलतीं हैं । आर्थिक दृष्टि से समर्थ सामान्य व्यक्ति से योग्य मूल्य इसलिए प्राप्त किया जाता है कि जिससे साहित्य का अवमूल्यन न हो, योग्य व्यक्ति को साहित्य प्राप्त हो, साहित्य का आदर हो, साहित्य - प्रकाशन के लिये ज्ञान दान (सहयोग) हो, साधु आदि को निःशुल्क साहित्य भेजने में आर्थिक आपूर्ति हो एवं उस सहयोग से अधिक से अधिक साहित्य प्रकाशन, प्रचार, प्रसार हो । द्रव्यदाता को उस द्रव्य से प्रकाशित प्रतियों की एक दशमांश प्रतियां भी निःशुल्क प्राप्त होगीं ।
Jain Education International
निवेदक
धर्म-दर्शन विज्ञान शोध प्रकाशन निकट दिगम्बर जैन अतिथि भवन बड़ौत - २५०६११ मेरठ ( उ० प्र०)
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org