________________
( ९३ ) श्री पंजाब जैन भ्रातृसभा के तत्त्वावधान में आचार्य श्री कांशीराम जी महाराज
का.१०६वाँ जन्म महोत्सव
दिनांक २४-६-९० रविवार को खार, बम्बई में पंजाब जैन भ्रातृसभा के तत्त्वावधान में आचार्य श्री कांशीराम जी म० का १०६ वाँ जन्मोत्सव तप-त्याग, जप-ध्यान आदि विविध साधनाओं के रूप में मनाया गया। पंच दिवसीय इस कार्यक्रम में साध्वी श्री अर्चना जी की प्रेरणा से श्री जेट्ठा भाई व श्री नगीन भाई के निर्देशन में २०, २१, २२ जून को त्रिदिवसीय आवासीय ध्यान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पचास साधकों ने आत्म-लाभ लिया।
२३ ता. शनिवार को विपुल मात्रा में सामूहिक आयम्बिल तप साधना का कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ। २४ ता. रविवार को प्रातः १०.३० बजे तपस्वी श्री लाभचन्द्र जी म. का अहिंसा हॉल, खार में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश हुआ। ११ बजे साध्वी श्री मनीषा जी, और अचला जी के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। सर्वप्रथम पंजाब जैन भ्रातृसभा के ६ वर्ष से १६ वर्ष के मध्य आयु वाले बच्चों ने अपने विचारों द्वारा पूज्यश्री की जीवन-झाँकी प्रस्तुत की। तत्पश्चात् सभा के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री नपराज जी तथा वर्तमान अध्यक्ष श्री सुदर्शन जी, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार जी, मंत्री श्री कुलभूषण जी तथा श्री योगेन्द्र पाल जी आदि कार्यकर्ताओं ने आचार्यश्री के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अन्त में साध्वी श्री अक्षय जी, साध्वी श्री चन्दना जी, साध्वी श्री अर्चना जी, अरुण मुनि जी, श्री रतन मुनि जी, श्री सुरेश मुनि जी, सौराष्ट्र केशरी श्री गिरीश मुनि जी तथा श्री लाभचन्द्र जी म. ने आचार्यश्री के जीवन संस्मरणों को सुनाकर उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org