________________ ( 94 ) रोटरी एक्सचेंज स्टुडेन्ट कु० चेतना मुनोत का अमरीका __ के लिए प्रस्थान पुणे ( महाराष्ट्र ) के सामाजिक कार्यकर्ता श्री कनकमलजी मुनोत की पौत्री व मुद्रण व्यवसायी श्री प्रदीप मुनोत की पुत्री कु. चेतना मुनोत रोटरी के इण्टरनेशनल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रमान्तर्गत एक वर्ष के लिए दि. 17 अगस्त, 1990 को अमरीका के लिए रवाना हुई। अमरीका के मेरीलैण्ड राज्य के एलीकॉट सिटी रोटरी क्लब के सदस्यों के परिवार में रहकर वे वहाँ की संस्कृति व पारिवारिक जीवन का अनुभव प्राप्त करेंगी। ___अन्तर्राष्ट्रीय बन्धुत्व की भावना को बढ़ावा देने हेतु बनाए गए इस कार्यक्रम में रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा करीब 16 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और एक वर्ष की अवधि के लिए बच्चों को विदेश के रोटरी परिवारों में रहने का मौका उपलब्ध कराया जाता है। कु. चेतना मुनोत के एक्सचेंज में अमरीका के कनेक्टिकट कर राज्य से ब्रनफोर्ड शहर की कु. कैरन झीलिन्स्की का पूना में आगमन हो चुका है और उसने जूनियर कालेज में अध्ययन शुरू कर दिया है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org