Book Title: Shrutsagar 2015 12 Volume 02 07
Author(s): Hiren K Doshi
Publisher: Acharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba

View full book text
Previous | Next

Page 25
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir SHRUTSAGAR 23 December-2015 के नाम कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएँगे. उन नामों के नीचे वाले फिल्ड में बहुत सारे टैब होते हैं, जिनमें मुख्य रूप से तीन टैब होते हैं- प्रकाशित पुस्तकें, दान में प्राप्त पुस्तकें तथा खरीद से प्राप्त पुस्तकें. प्रकाशित पुस्तकों वाले टैब पर माउस से क्लिक करने से उस प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की सूची देखने को मिलती है. इस सूची में पुस्तक का नाम, उसका भाग, उसकी आवृत्ति, उसका प्रकाशन वर्ष तथा उसकी पृष्ठ संख्या कम्प्यूटर स्क्रीन पर दर्शायी जाती है. इसी प्रकार दान में प्राप्त व खरीदी गई पुस्तकों की सूची भी देखी जा सकती है. यदि किसी व्यक्ति ने संस्था में एक भी पुस्तक दान में या भेंटस्वरूप दी हो तो वह या उसके परिवार का कोई भी सदस्य, मित्रगण आदि कभी भी आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमन्दिर में आकर देख सकते हैं कि उन्होंने कब कौन-कौन सी पुस्तकें भेंट में दी थीं? इसी प्रकार ज्ञानमन्दिर में किस पुस्तक विक्रेता से कब कौन-कौन सी पुस्तकें खरीदी गई थीं, इसकी सूचना भी क्षणभर में प्राप्त हो सकती है. उपर्युक्त पद्धति से शोध करने पर मात्र पुस्तक का प्रकाशन सम्बन्धी विवरण ही देखा जा सकता है, परन्तु प्रकाशन माहिती में उपलब्ध शोधप्रपत्र में यदि प्रकाशक के खाने में मात्र प्रकाशक का नाम डालकर शोध किया जाए तो उस प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित, पुस्तक का सम्पूर्ण विवरण देखा जा सकता है. जैसे___ उस पुस्तक के अन्दर स्थित पेटांकों की संख्या, उन पेटांकों में निहित कृतियों की सूचनाएँ, उस पुस्तक के सम्पादक, संशोधक, संकलनकार आदि का नाम, पुस्तक की भौतिक स्थिति, उस पुस्तक का नम्बर, उसका मूल्य, उस पुस्तक की दशा, जैसे श्रेष्ठ, मध्यम, जीर्ण और उस पुस्तक का प्राप्तिस्थल आदि. उस पुस्तक में उपलब्ध कृतियों के नाम, उसके कर्ता का नाम, उसका स्वरूप मूल, टीका, अनुवादादि, उसका प्रकार गद्य-पद्यादि, उस कृति का आदिवाक्य, अन्तिमवाक्य तथा उसका परिमाण आदि देखा जा सकता है. For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36