Book Title: Samyak Charitra Chintaman
Author(s): Pannalal Jain
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 208
________________ परिशिष्ट १५३ २१. त्रिवलित-ललाट पर तोन सिकुड़न डालकर रुद्रमुद्रा में वन्दना करना विवलित दोष है। २२. कुंचित-संकुचित हाथों से शिर का स्पर्श करते हुए अथवा घुटनों के बीच शिर झुकाकर वादना करना कुंचित दोष है । २३. दृष्ट-आचार्य यदि देख रहे हैं तो विधिवत् वन्दना करना अन्यथा जिस किसी तरह नियोग पूर्ण करना, अथवा इधर उधर देखते हुए वन्दना करना दृष्ट दोष है। २४. अदृष्ट-आचार्य आदि को न देखकर भूमि प्रदेश और अपने शरोर का पीछोसे परिमार्जन किये बिना बन्दना करना अथवा आचार्य के पृष्ठ देश-पीछे खड़ा होकर वन्दना करता अदृष्ट दोष है । २५. संघकर मोचन-वन्दना न करने पर संघ रुष्ट हो जायगा; इस भयसं नियोग पूर्ण करनेके भाव से वन्दना करना संघकर मोचन दोष है। २६. आलब्ध-उपकरण आदि प्राप्त कर वन्दना करना आलब्ध दोष है। २७, अनालब्ध-उपकरणादि मुझे मिले, इस भाव से वन्दना करना अनालब्ध दोष है। २८. हीन-शब्द, अर्थ और काल के प्रमाण से रहित होकर वन्दना करना होन दोष है, अर्थात् योग्य समय पर शब्द तथा अर्थ की ओर ध्यान देते हुए पाठ पढ़कर वन्दना करना चाहिये । इसका उल्लंघन कर जो चम्बना करता है वह होन दोष है। २९, उत्तर धूलिका-वन्दना का पाठ थोड़े ही समय में बोलकर 'इच्यामि भन्ते' आदि अंचलिका को बहुत काल तक पढ़कर वन्दना करना उत्तर चुलिका दोष होता है। ३०. मूक-जो मूक-गूंगे के समान मुख के भीतर ही पाट बोलता हुआ अथवा गुंगे के समान हुंकार आदि करता हुआ चन्दना करता है उसके मूक दोष होता है। ३१. वर्दुर-जो मेंढक के समान अपने पाठ से दूसरों के पाठ को दबाकर कलकल करता हुआ वन्दना करता है उसके दर्दुर दोष होता है। ३२. मुकुलित - जो एक ही स्थान पर खड़ा होकर मुकुलित अंजलि को घुमाता हुआ सबको वन्दना कर लेता है उसके मुकुलित दोष होता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234