Book Title: Samrat Samprati Diwakar Chitrakatha 045
Author(s): Jinottamsuri, Shreechand Surana
Publisher: Diwakar Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ सम्राट् पुनः वन्दना करके भगवन् ! धर्म प्राप्ति का फल क्या है ? गुरुदेव ! यह सब समृद्धि आपकी कृपा से ही मिली है इसलिए यह सम्पूर्ण राज्य आपके चरणों में समर्पित करता हूँ। Jain Education International 'पूछा धर्म का सर्वोत्तम फल है-मोक्ष और सामन्य फल वैभव आदि की प्राप्ति । "सम्राट सम्प्रति सम्राट् ! हम त्यागी साधु एक सुई का परिग्रह भी नहीं रखते। यह राज्य वैभव कैसे स्वीकार कर सकते हैं? De फिर सम्राट् ने गुरुदेव के चरणों का स्पर्श कर निवेदन किया-1 राजन् ! शुद्ध सामायिक रूप चारित्र का तो असीम फल है, परन्तु तुमने अव्यक्त सामायिक चारित्र का स्पर्श किया, उसका फल है विशाल राज्य संपदा की प्राप्ति । भगवन् ! सामायिक चारित्र का क्या फल है ? गुरुदेव ! मुझे धर्म का मार्ग बताइए, कल ही मेरी माता ने कहा था, आप ही मुझे धर्म का मार्ग बतायेंगे। 27 Nonal Use Only PEST सम्राट् ! अभी आप रथ महोत्सव में सम्मिलित होकर जीवन्त स्वामी की वन्दना पूजा कीजिए। फिर समय पर आपकी जिज्ञासा का समाधान भी करेंगे। सम्राट् नंगे पैरों रथयात्रा जनता के साथ-साथ चलने लगा। www.jamnelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38