Book Title: Samayik Author(s): Mahapragna Acharya Publisher: Adarsh Sahitya Sangh View full book textPage 7
________________ प्रस्तुति सामायिक की निष्पत्ति है ध्यान और ध्यान की निष्पत्ति है सामायिक | ध्यान और सामायिक के बीच भेदरेखा खींचना बहुत कठिन है । दोनों का बाहरी आकार भिन्न है, अन्तरात्मा एक है । 1 लाभ-अलाभ, सुख-दुःख, जीवन-मरण, निन्दा - प्रशंसा-इन सब घटनाचक्रों में सम रहना, अप्रकंप रहना साधना का सर्वोच्च शिखर है । इस शिखर पर आरोहण करने का साधन है सामायिक | हिंसा, असत्य, संग्रह- ये विषमता की ओर ले जाते हैं । इनसे मुक्त होने का अभ्यास है सामायिक | कलह, दोषारोपण, चुगली, निन्दा, मिथ्यादृष्टिकोण - ये सब मानसिक शांति और सामुदायिक शान्ति के विघ्न हैं । इन विघ्नों के निवारण की साधना है सामायिक | सामायिक आध्यात्मिक चेतना के जागरण का प्रयोग है । अध्यात्म सार्वभौम तत्त्व है । इसका किसी देश, जाति, वर्ण और संप्रदाय से संबंध नहीं होता । वह किसी पक्ष से आबद्ध नहीं होता । सामायिक स्वयं ध्यान है । फिर भी उसमें ध्यान के विशेष प्रयोग किये जाते हैं । पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी ने अभिनव सामायिक का प्रयोग प्रस्तुत कर सामायिक के आध्यात्मिक स्वरूप को उजागर किया है । जिस व्यक्ति ने उसका प्रयोग किया है, उसमें अभिनव आकर्षण उत्पन्न हुआ है । कुछ लोग अपने को व्यस्त मानकर सामायिक की साधना से वंचित रह जाते हैं । उनका दृष्टिकोण सम्यक् नहीं है । सामायिक की अड़तालीस मिनट की साधना एकाग्रता की साधना है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 198