Book Title: Sagai Karne Pahele
Author(s): Priyam
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ दो दिन का एक-एक पल कैसे बीता वो तो जैमिन का मन ही जानता था। तीसरे दिन एक रिपोर्ट मिली, “अब वह खतरे से बाहर है।" जैमिन आनंद से नाच उठा। पांचवे दिन उसे आई सी यू. में जाने का अवसर मिला। आज उस के चेहरे की पट्टी भी खुलनी थी। पट्टी के एक के बाद एक पट खुल रहे थे और जैमिन की नजरें तरस रही थी। आखरी पट्टी खुली, दवाएँ साफ की गई तो जैमिन चौंक कर रह गया। कांच की किरचों ने उसकी पत्नी के चेहरे को भयंकर रूप से बदसूरत बना दिया था। उसका दिमाग तेजी से कुछ सोचने लगा, आधी मिनट भी नहीं हुयी और वो वहां से बाहर निकल गया। डॉक्टर से मिल कर उसने धीमी आवाज में कहा, "डॉक्टर आप को जो लेना हो ले लो लेकिन उसे जहर का इन्जैक्शन दे कर मार डालो।" • City Or Village ? "उस का घर इतना बड़ा है। इतनी सारी जमीन है, अच्छा खासा ब्यापार है। खानदान घर है तो फिर भी तुम ने उसे ना क्यों कहा।" "देखो श्रेया, ये सारी बातें सच्ची है, लेकिन वह गाँव में रहते हैं, वहाँ मुझ से नहीं रहा जायेगा।" "लेकिन क्यों ? शहर में तू जिस के साथ शादी करेगी, उसका तो वन रुम किचन या तो टु रुम किचनवाला फ्लैट होगा। तीन कमरे भी हो सकते हैं, पर तू देख तो सही, उन सारे कमरों को इकठ्ठा करे इतना बड़ा तो सिर्फ उसके घर का हॉल है।" "भले ही हो, मुझे छोटा घर भी चलेगा।" "बात सिर्फ घर की नहीं है। शहर में तेरा पति सुबह ८ या ९ बजे कामधंधे के लिए चला जायेगा और रात को ८, ९ या १० बजे वापस आयेगा। इसका मतलब है आधी से ज्यादा जिंदगी तो वह तेरे साथ होगा ही नहीं और हां, उसमें से भी सोने के घंटे निकाल दो तो फिर बचा ही क्या ?" "रीमा, तेरी बात यूँ तो सही है, लेकिन फिर भी जो बाकी रहेगी, उतनी जिंदगी का आनंद तो मैं लूंगी न।" "श्रेया अगर ये भी संभव होता, तो अभी भी ठीक था, लेकिन सीटी लाईफ बहुत ही स्ट्रेसफुल है। उसमें आनंद कम है, और जो होता भी है उसकी भी टेंशन के कारण मज़ा मर जाती है। दूसरी बात ये हैं कि शहर में महंगाई बहुत है, सब कुछ बहुत ही महंगा है। घर से लेकर सब्जी तक और मेडिकल से लेकर शिक्षा तक... ये सारे खर्चे अब अपर मिडल क्लास के भी बस की बात नहीं है। इसलिए जीवन निर्वाह के लिए पति को या तो दो या तीन काम करने पड़ते है, नहीं तो पत्नी को नौकरी करनी पड़ती है। अब अगर पहला ओप्शन स्वीकार करते हैं तो पति जल्दी छोटी उम्र में ही बूढा हो जाता है तथा भिन्न-भिन्न प्रकार के रोगों का शिकार हो जाता है। अगर दूसरा रास्ता अपनाते हैं तो पत्नी को डबल आप सगाई करें उससे पहले 30 उस से डरो जो भगवान से डरता नहीं है। विश्व का असीम सौंदर्य, और एक मात्र सौंदर्य है, सद्गुण जो गुणी कुटुंब है, वही सुखी कुटुंब है। २९ _ _ Before You Get Engaged

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34