Book Title: Sadhwachar ke Sutra
Author(s): Rajnishkumarmuni
Publisher: Jain Vishva Bharati

Previous | Next

Page 177
________________ १६० साध्वाचार के सूत्र मुख पर पट्टी रखते हैं। यह एक सभ्यता भी है कि बोलते समय दूसरों पर थूक नहीं उछले। प्रश्न ३४. मुंह पर न बांधे तो क्या कोई आपत्ति है? उत्तर-नहीं, आपत्ति कोई नहीं है। खुले मुंह नहीं बोलना ऐसा नियम है। बोलते समय मुंह के आगे वस्त्र लगाने से एक हाथ रुक जाता है तथा स्खलना की संभावना भी रहती हैं। बोलने का काम पड़ता ही रहता है, इसलिए सुविधा के लिए मुंहपट्टी में डोरा डालकर बांध लेते हैं। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184