Book Title: Path Ke Fool
Author(s): Buddhisagarsuri, Ranjan Parmar
Publisher: Arunoday Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 144
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir आत्मिकानंद सम्मुख गमन करने में शलिमान होती है । अध्यात्मज्ञान रुपी सूर्यकिरणों से अहं ममत्त्व रूपी बर्फिली चोटियां क्षणमात्रे में दवएत हो जाती है और आत्मा रुपी व्योममंडल मं शोक, चिंता न आवेग-आकाश के बादल कही द्रष्टि गोचर नहीं होते । वस्तुत : आत्मा नित्य ज्ञान-प्रकाश उदित है । अतः आत्म-ज्ञान को आत्मसात कर आत्म-जर्म में परिगत होने पर आत्मा का आनंन्दरस प्रकटित हुए बिना नहीं रहता। परिगामतः विश्व में मरजिया गोताखोर बन, आत्मा के आनन्दरस का पान कर आत्म भावसे जीवित रहना चाहिए । क्योंकि आत्मा के आनन्दरस का पान करनेवाले जो कुछ भी करते हैं और कहते हैं, उनमें साध्य शून्य द्रष्टि कदापि नहीं होती। १२५ For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 142 143 144 145 146 147 148 149