Book Title: Nitishastra Jain Dharm ke Sandharbh me
Author(s): Devendramuni
Publisher: University Publication Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 498
________________ 470 / जैन नीतिशास्त्र : एक परिशीलन वाणी अतिवादांस्तितिक्षेत नावमन्येत कञ्चन। न चेमं देहमाश्रित्य वैवं कुर्वीत् केनचित्।। __-मनुस्मृति, 6/47 किसी के द्वारा कही गई कटु-कठोर वाणी को सहन करें। किसी का अपमान न करे और इस शरीर के साथ शत्रुता न करे। वाणी-विवेक दीनान्धपंगुबधिरा नोपहास्या कदाचन। -शुक्रनीति, 3/115 दीन, अन्धे, पंगु और बहरे मनुष्यों का कभी उपहास नहीं करना चाहिए। शील शीलं प्रधानं पुरुषे तदस्येह प्रणश्यति। न तस्य जीवितेनार्थो न धनेन न बन्धुभिः ।। -महाभारत, उद्योगपर्व, 34/48 मनुष्य में शील (सदाचार) की ही प्रधानता होती है। जिसका शील ही संसार में नष्ट हो जाता है उसको न जीवन से, न धन से और न बन्धुओं से कोई प्रयोजन है। शुद्धि आहारशुद्धौ सत्त्वशुद्धिः सत्त्वशुद्धौ ध्रुवा स्मृतिः। स्मृतिलम्भे सर्वग्रन्थीनां विमोक्षः। -छान्दोग्य उपनिषद, 7/26/2 आहार की शुद्धि से अन्तःकरण की शुद्धि होती है; अन्तःकरण की शुद्धि होने पर अटल स्मृति का लाभ होता है और स्मृति लाभ से सभी ग्रन्थियां खुल जाती हैं। सत्य सत्यं ब्रूयात्प्रियंबूयात ब्रूयात्सत्यमप्रियम्। प्रियं च नानृतं ब्रूयादेष धर्म सनातनः ।। -मनुस्मृति, 4/138

Loading...

Page Navigation
1 ... 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526